मोतिहारी : निशुल्क सिलाई केन्द्र का हुआ उद्धाटन

Sark International School
Spread the news

तैयब हसन ताज
संवाददाता
मोतिहारी

मोतिहारी/बिहार : चम्पारण की पावन भूमि मोतिहारी के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों मानवता के कल्यानार्थ जनहित में कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी क्रम में मुरारपुर पंचायत के पवरिया टोला एवं गायघाट पंचायत के रूपडीह गांव में निशुल्क सिलाई केन्द्र का विधिवत उद्घाटन मुम्बई, पुना से आये मेहमानों के द्वारा किया गया।

 उक्त सिलाई केन्द्र का उद्घाटन स्वर्गीय विध्यांचल बाजपेई ट्रस्ट (पुना) की निदेशक हरिन्द्र कुमार बाजपेई एवं पूर्व सरपंच वीरबहादुर यादव द्वारा फीता काटकर किया गया। वहीं पवरिया टोला एवं रूपडीह गांवों पहुंचने पर ग्रामीण महिलाओं-पुरूषों और बच्चों ने स्वागत किया।

इस दौरान ट्रस्ट की निदेशक हरिन्द्र बाजपेई ने कहा कि फिलवक्त अभी इस प्रखंड के बिसुनपूरा, मुरारपुर, गायघाट आदि जगहों पर सिलाई मशीन के साथ केन्द्र की शुरूआत की गयी हैं। आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से जिले में और भी अधिक से अधिक जगहों पर सिलाई मशीन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर से दुर होने के बावजूद इस गांव में महिलाओं की स्थिति काफी दयनीय हैं। इस सिलाई केन्द्र में महिलाओं और छात्राओं को निशुल्क सिलाई और कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा, उसके बाद ट्रस्ट द्वारा रोजगार कि गारंटी दी जाएगी ताकि वे खुद स्वावलंबी बने।

वहीं ट्रस्ट के चम्पारण के संचालन कर्ता पूर्व जिलापार्षद उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण महिलाओं और यहां की बच्चियों के लिए यह सिलाई केन्द्र वरदान साबित होगा। यहां सिलाई सीख कर महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। वहीं ट्रस्ट के निदेशक श्री बाजपेई ने कहा कि ट्रस्ट के माध्यम से गरीब, असहाय, दलितों और जरूरतमंदों के बीच विगत कई वर्षो से लोक कल्याण का कार्य किया जा रहा है। जो आगे भी जारी रहेगा। सिलाई केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य गांव की महिलाओं और बच्चों को स्वरोजगार मुहैया कराना हैं। पवरिया टोला गांव की केंद्र की संचालक माधुरी देवी ने कहा कि इस सिलाई केन्द्र के खुलने से प्रशिक्षण प्राप्त कर गांव की महिलाएं स्वावलंबी बनेंगी। साथ ही उन्हें रोजगार मुहैया हो सकेगा। इसके लिए हम संस्था के सदस्यों का आभार प्रकट करते हैं।

इस मौके पर ट्रस्ट के डिजाइनर सुमीत कुमार, पूर्व सरपंच वीर बहादुर यादव, व्यस्थापक विनोद कुमार, नयन कुमार, आइटी सेल के अभिषेक कुमार, मोहन प्रसाद स्वर्णकार, सुरेंद्र कुमार सिंह, दिनेश कुमार महतो, पवन कुमार, राजकिशोर कुमार, वार्ड सदस्य शम्भु जी आदि इस गांव के सैकड़ों महिला ट्रेनर लोगों ने भाग लिया।


Spread the news
Sark International School