मधेपुरा : आधुनिक भारत के निर्माता थे डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम

Sark International School
Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम आधुनिक भारत के निर्माता थे। उनकी मेहनत के बदौलत ही भारत परमाणु शक्ति देश बनकर दुनिया की आंखों में आंखें डाल सका। लिहाजा संपूर्ण राष्ट्र उनका कृतज्ञ है ।
उक्त बातें स्थानीय महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के प्रधानाध्यापक सचिन्द्र पासवान ने कही । वे आज भूतपूर्व राष्ट्रपति डाॅ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर विद्यालय परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि डाक्टर साहब सिर्फ वैज्ञानिक ही नहीं बल्कि प्रतिभा के जीवंत किवदंती थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक विजय कुमार ने कहा कि डाॅ कलाम ने 2020 तक भारत विकसित राष्ट्र बनाने का जो सपना देखा था , उसे पूरा करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है । शिक्षक यहिया सिद्दीकी ने डा कलाम को आधुनिक भारत का शिल्पी बताते हुए कहा कि वे सच्चे देशभक्त थे ।
गौरतलब है कि श्रद्धांजलि सभा के दौरान डा कलाम के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण और दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें याद किया गया। मौके पर समन्वयक प्रेमप्रकाश, शिक्षक सत्यप्रकाश भारती , प्रणव कुमार, राजेश कुमार, मंजर इमाम, भालचंद्र मंडल, शमशाद नदाफ,फैयाज अहमद, शिक्षिका मंजू कुमारी , नुजहत परवीन, रीणा कुमारी , श्वेता कुमारी ,शिक्षा सेविका सुफिया शबनम सहित छात्रगण उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School