सुपौल : बिजली की आंख मिचौनी वाले रवैये से परेशान उपभोक्ताओं ने पावर ग्रिड में जमकर किया हंगामा

Sark International School
Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड के चुन्नी फीडर में बिजली की आंख मिचौनी वाले रवैये से परेशान उपभोक्ताओं ने सोमवार को पावर ग्रिड में जमकर दो घंटा तक  हो हंगामा किया । आक्रोशित उपभोक्ताओं द्वारा लगातार दो घंटे तक कनीय अभियंता अभिषेक कुमार को पावर ग्रिड पर बुलाए जाने की मांग पर अरे रहे, लेकिन दो घंटा के दौरान कनीय अभियंता पावर ग्रिड पर नहीं पहुंचे, वही घटना की सूचना मिलते ही प्रोजेक्ट जेई विशाल कुमार ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित उपभोक्ताओं को समझाने बुझाने का अथक प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित उपभोक्ताओं ने उन्हें कार्यालय में बंधक बनाकर कनीय अभियंता श्री कुमार को बुलाने के मांग पर अड़े रहे । लेकिन तीन घंटा के बाद जेई के नहीं आने पर प्रोजेक्ट जेई श्री कुमार के अस्वाशन पर आक्रोशित लोग शांत हुए ।

      यहां बता दें कि यह मामला चुन्नी फीडर से संबंधित सभी पांच पंचायत के उपभोक्ताओं का आरोप है कि पिछले छः माह से चुन्नी फीडर के उपभोक्ताओं के साथ विभाग द्वारा बराबर बिजली आपूर्ति में लगभग 24 घंटे में 15 घन्टा लगातार बिजली कटना तय है । खासकर इस गर्मी के मौसम में रात में अक्सर बिजली गुम रहती है, वहीं दिन में भी बिजली कटने का सिलसिला लगा रहता है । उपभोक्ताओं का यह भी कहना था कि बिजली बिल के बारे में बात करें तो पता चलेगा कि लोगो को बिना बिजली जले अनाप सनाप बिल आ रहा है । जिसकी शिकायत लगातार कनीय अभियंता से लेकर ऊपर के अधिकारी तक को सूचना दी गई, बावजूद बिजली में सुधार होने का नाम नही हो रहा है । प्रोजेक्ट जेई के द्वारा दिए गए अस्वाशन शीघ्र ही समस्या की निदान की जाएगी । 15 दिनों के अंदर ही जदिया पावर ग्रिड संचालन होने जा रहा है, कुछ पंचायतो को जदिया फीडर जोड़ी जाएगी तब बिजली का लोड चुन्नी फीडर में कम हो जाएगी, और उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो जाएगा ।


Spread the news
Sark International School