छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत झखाड़गढ़ पंचायत के वार्ड नंबर एक में गुरुवार की संध्या लगभग 6 बजे एक 09 वर्षीय किशोरी को मौत पानी में डूब जाने से हो गई ।
जानकारी अनुसार स्व ढोलक सिंह की 09 वर्षीय नतनी रिशु कुमारी जो अपने ननिहाल में रह रही थी, शाम में संस्कृति विद्यालय के बगल में अनंत चौक पर दुकान से सामान लाने गई थी, उसी क्रम में रास्ते में पड़ने वाले पुल में वह अचानक गिर गई और पानी की तेज धारा में बहने लगी, बच्ची को पानी में डूबते देख वहां से गुजर रहे गांव के ही 65 वर्षीय छोटी सिंह उसे बचाने के लिए पानी मे छलांग लगा दिए। छोटी सिंह बच्ची को तो नही बचा पाए लेकिन खुद भी गढ्ढे में फंस कर डूबने लगे, बच्ची और बुजुर्ग को डूबता देख लोगों द्वारा शोर मचाया गया, शोर को सुनकर घटना स्थल के पास से ही गुजर रही गस्ती पुलिस फ़ौरन मौके वारदात पर पहुंची, जिसके बाद स.अ.नी. पंकज कुमार ने सशस्त्र बल के सहयोग एवं ग्रामीणों के सहयोग से पानी मे डूब रहे बुजुर्ग सहित किशोरी को बाहर निकाला, बाहर निकाले जाने पर किशोरी मृत पाई गई, जबकि बुजुर्ग व्यक्ति पानी पीकर बेहोशी की हालत में थे, जिसे गस्ती वाहन से आनन-फानन में छातापुर पीएचसी में भर्ती कराया । जहां उनका इलाज ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ललन कुमार ठाकुर एवं एएनएम प्रमिला कुमारी की देखरेख इलाज चल रहा है ।
डॉक्टर ठाकुर ने बताया कि चिंताजनक कोई बात नहीं है, छाती एवं पेट का एक्स-रे कर इलाज किया जा रहा है । मृतक किशोरी मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना क्षेत्र के रामगंज निवासी राजेन्द्र सिंह की पुत्री थी।