दरभंगा : सिंहवाड़ा और केवटी के कई पंचायतों में घुसा बाढ़ का पानी, कुशेश्वरस्थान सबसे ज़्यादा प्रभावित

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद अनवर (राजु) / दरभंगा

दरभंगा/बिहार : अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार दरभंगा ज़िला का कुशेश्वरस्थान बाढ़ की विभीषिका से सबसे ज़्यादा प्रभावित है। केवटी प्रखंड के कई क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर रहा है। उधर सिंहवाड़ा प्रखंड में भी बाढ़ की स्थिति भयावह होने से ग्रामीणों में दहशत है। सरकारी नाव कहीं उपलब्ध नहीं है।

प्रखंड के मनकौली-पिपरा पथ पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण पिपरा, अज्ञातपुर, बंधपुरा आदि का प्रखंड मुख्यालय से सड़क सम्पर्क टूट गया है। वहीं सढ़वारा-हरिपुर रिंग रोड पर बाढ़ का पानी चढ़ जाने के कारण हरिपुर, फत्तेपुर, रतनपुर, बढ़ुलिया आदि गांवों का संबंध एनएच 57 से विच्छेद हो गया है। बाढ़ का पानी समाचार प्रेषण के समय तेजी से बढ़ रहा है। बाढ़ पीड़ितों की माने तो 2004 वाली बाढ़ की स्थिति देखने को आ रही है। जबकि सिंहवाड़ा उच्च विद्यालय से पश्चिम मुजफ्फरपुर जिला के मोहना, शिवदाहा, बुधकारा आदि गांवों में घर-घर पानी घुस गया है।

प्रखंड के उतरी क्षेत्र हरिहरपुर पूर्वी, पश्चिमी, टेकटार, कलिगांव, भरूल्ली आदि पंचायतों की स्थिति भी बाढ़ के कारण भीषण हो गई है। किसानों के खेतों में लगे मूंग और जनेरा की फसल डूब गयी है। वहीं अतरबेल-जाले पथ पर कटासा चौक के पास बुढ़नद नदी का पानी सड़क का कटाव कर रहा है।


Spread the news
Sark International School