दर्शकों को भागई सुपर थर्टी वाले आनंद कुमार की रियल कहानी रिल पर, बिहार में उठाने लगे इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की माँग

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : और आखिरकार बिहार के सुपर थर्टी वाले गणितज्ञ आनंद कुमार की रियल कहानी रील पर आज से सिनेमाघरों में नजर आने लगी। इस फिल्म को देश ही नहीं विदेशों में भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।

एक आम आदमी की संघर्ष की कहानी, आंखों में पलने वाले सपने को साकार करने की कहानी, भूख गरीबी से तंग बच्चों की सफलता पाने की कहानी सब कुछ है। इस फिल्म में जो दर्शकों को बांध देता है। नहीं है तो सुपर थर्टी के नायक के सारथी रहे बिहार के पूर्व डीजीपी अभयानंद जी की कहानी जिसे दर्शक मिस कर रहे हैं।

सुपर 30 आज भारत सहित 72 देशों में एक साथ रिलीज हो गई। यह फ़िल्म पटना के आनंद कुमार जो सुपर 30 के संचालक है, उनकी बायोपिक है। फिल्मी पर्दे पर रितिक रौशन ने इस फ़िल्म में आनंद कुमार की भूमिका निभाई है। अपनी बायोपिक रिलीज होने पर आनंद कुमार काफी खुश है। उन्होंने अपनी खुशी फेसबुक पर भी जाहिर किया । उन्होंने लिखा है कि फुल मैं उनके पिता और भाई के संघर्ष को उनके घर फिल्मकार ने उन्हें अनुग्रहित कर दिया है। इस फ़िल्म में उनकी जिंदगी के कई अनछुए पहलू है जो बड़े पर्दे पर दिख  दर्शक रोमांचित है।

ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे गणितज्ञ आनंद कुमार कहते हैं कि वह इस बात से खुश हैं कि उनकी जिंदा रहते उनकी जिंदगी के संघर्ष फिल्म के रूप में पूरी दुनिया को दिखाया जा रहा है। कई सारे संगठनों ने बिहार के मुख्यमंत्री से इस फिल्म को बिहार में टैक्स फ्री करने की भी मांग की है।


Spread the news
Sark International School