मधेपुरा : फर्जी तरीके से प्रेस लिखे वाहनों से शराब तस्करी की आशंका, सघन जांच की आवश्यक

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र में लगातार सघन वाहन चेकिंग से बाईक चालकों में हड़कंप मचा हुआ है। मंगलवार के दिन महिला दारोगा रेणु देवी के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग के दौरान उदाकिशुनगंज के हरेली में बाइक चालकों से जुर्माना के तौर पर चालान काट कर 1300 रुपये की वसूली गई।

वहीं बुधवार को एएसआई राकेश पासवान के नेतृत्व में उदाकिशुनगंज  के रहटा चौक के समीप सघन वाहन चेकिंग चलाया गया। इस दौरान मोटरसाइकिल और चार चक्का वाहन पर प्रेस लिखे हुए गाड़ियों की भी सघन जांच पड़ताल की गई। जाँच के दौरान सात सौ रुपये का चालान भी काटा गया। दारोगा राकेश पासवान ने बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि प्रेस लिखे दो चक्का एवं चार चक्का वाहनों से शराब की तस्करी की जाती है।

प्रभारी थानाध्यक्ष संतलाल सिंह ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में फर्जी तरीके से मोटरसाईकिल एवं चार चक्का वाहन पर प्रेस लिखवाने वालों की भरमार हो गई है। वाहन मालिक स्वयं पत्रकार नहीं रहने के बावजूद भी धड़ल्ले से वाहनों पर फर्जी तरह से प्रेस लिखवाकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ का मजाक बनाया जा रहा है। कुछ ऐसे लोग भी गाड़ी में प्रेस लिखाकर घूमते है। जिनका पत्रकारिता से दूर दूर तक कोई सम्बन्ध ही नहीं, फर्जी तरह से प्रेस लिखे वाहन ज्यादातर मोटरसाइकिल और चार चक्का वाहन उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज के बीच चलती है।

सुचनानुसार कुछ लोग अपने चार चक्का वाहन में प्रेस लिखवाकर शराब तस्करी का धंधा करते हैं। जिससे अन्य पत्रकारों की भी छवि खराब होती जा रही है।


Spread the news
Sark International School