मधेपुरा : 1 करोड़ 46 लाख 22 हजार कि लागत से बनी सिंगारपुर खाड़ा सड़क महीने भर में ही टूटने के कगार पर 

Spread the news

मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बनने वाली इस सड़क का दुर्दशा देखकर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौन

क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी एवं विभागीय वरीय अधिकारियों से घटिया तरीके से बनाए गए इस सड़क की उच्च स्तरीय जांच की मांग 

कौनैन बशीर
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : 1 करोड़ 46 लाख 22 हजार 67 रुपये कि लागत से उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के सिंगारपुर से खाड़ा पुरानी बाजार भाया चकला वासा होते हुए शहजादपुर बॉर्डर तक जाने वाली 2 किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण के 1 महीने बाद ही टूटने लगी है। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना अंतर्गत बनने वाली इस सड़क की दुर्दशा देखकर भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी मौन है।              लिहाजा इस क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी एवं विभागीय वरीय अधिकारियों से घटिया तरीके से बनाए गए इस सड़क के उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ज्ञात हो कि खारा पुरानी बाजार भाया चकला वासा होते हुए शहजादपुर बॉर्डर तक जाने वाली 1 करोड़ 46 लाख 22 हजार 67 रुपये कि लागत से दो किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण का टेंडर पारसनाथ कंस्ट्रक्शन को मिली। सड़क का कार्यकारी एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विकास कार्य प्रमंडल उदाकिशुनगंज है। सड़क निर्माण का कार्य 5 दिसंबर 2018 को शुरु कर 4 दिसंबर 2019 तक पूरा करना था। पर आनन फानन में सड़क का निर्माण कार्य समय से 7 महीने पहले हीं पूरा कर लिया गया। दो किलो मीटर सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता को दरकिनार कर 2 सौ मीटर पीसीसी ढलाई सड़क बनाई गई है। सड़क निर्माण कार्य में बेहद घटिया और  निम्न स्तर की सामग्री का प्रयोग किया गया जिसके चलते सड़क को बने 1 माह भी नहीं हुए कि जगह-जगह से अलकतरा और गिट्टी उखाड़ना शुरु हो गया है। साथ हीं 2 सौ मीटर बनी ढलाई सड़क में भी गिट्टी उखर गई है और छोटे-छोटे गड्ढे बन चुकी है।

स्थिति यह है कि सड़क की गिट्टी जगह-जगह उखङने के वजह से सङक पर गड्ढे बनते जा रहे हैं और उसमें पानी जमा हो रहा है। सड़क किनारे से मिट्टी बहने के कारण कई जगह रैनकट के वजह से भी सङक टूटने लगी है। सड़क की जर्जर का और दयनीय स्थिति को देखकर सड़क पर गुजरने वाले राहगीर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को कोसते नजर आ रहे हैं। जबकी सड़क 5 साल तक के मेंटेनेंस के अंदर है। सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर सरकार भले ही गंभीर हो पर घटिया निर्माण कार्य कराने और कमजोर मॉनीटरिंग के लिए पहचान बना चुके सड़क निर्माण विभाग एक बार फिर खाड़ा शहजादापुर बॉर्डर पथ में घटिया निर्माण कार्य का चर्चा जोरों पर चल रही है।

स्थानीय ग्रामीण मो गनी, ओरंगजेब आलम, मो गुड्डू, मो सोहराब, डॉ. इम्तियाज आलम, सब्बीर नदाफ, महबूब आलम, बबलू कुशवाहा, मो सलाउद्दीन, अनवारुल हक, मो साकिब उर्फ़ चाँद सहित सैकड़ों लोगों ने संवेदक और विभागीय अधिकारियों पर मिलीभगत कर सरकारी राशि कि लूटकर बंदरबाँट कर घटिया तरीके से सड़क निर्माण कार्य कराए जाने का आरोप लगाया है। जिसकी उच्चस्तरीय जांच जिलाधिकारी एवं विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों से कि है।

इस बाबत एसक्यूटीव इंजीनियर एस के प्रसाद ने बताया कि मामला गंभीर है 1 सप्ताह के अंदर विभाग के कनीय अभियंता और एसडीओ को भेजकर जांच करवाई जाएगी और जो भी त्रुटि होगी उसे सुधार किया जाएगा।


Spread the news