⇒एस०आई०ओ० शिक्षा के गिरते स्तर को मुद्दा बनाकर चला रही है अभियान
⇒बुनियादी शिक्षा को बेहतर बनाए बिना उच्च शिक्षा की कल्पना करना बेमानी
अररिया/बिहार : शिक्षा की बुनियाद को कमजोर किया जा रहा है, बुनियादी शिक्षा को मजबूत किए बिना बेहतर उच्च शिक्षा की कल्पना नहीं की जा सकती। बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होना पड़ेगा। उक्त बातें स्टूडेंट्स इस्लामिक ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया बिहार के प्रदेश केंपस सचिव मो० सादमान नोमानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।
जमाअत ए इस्लामी हिंद अररिया के कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने विचार प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि छात्र हित में सदैव तत्पर रहने वाला छात्र संगठन एस आई ओ पूरे बिहार में लचर शिक्षा व्यवस्था को मुद्दा बनाकर जन जागरूकता अभियान चला रही है। इस सिलसिले में बच्चों, अभिभावकों, विद्यालय शिक्षा समिति, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों से विभिन्न समस्याओं पर बातचीत हो रही है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सरकारी विद्यालयों का हाल बुरा है, शिक्षकों की भारी कमी है। मिड डे मील योजना अपने उद्देश्य से भटक गयी है। विद्यालय शिक्षा समिति अपने अधिकार और दायित्वों को नहीं समझ रही है जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
मौके पर आबिद फारूकी, एस आई ओ अररिया जिलाध्यक्ष मुशीर आलम, जिला संयोजक अताउर्रहमान, डॉ०रिजवान अहमद, मोनाजिर अंसारी ने भी अपनी बात रखी।