कटिहार/बिहार : जिला पुलिस महकमा में अचानक हड़कंप मच गया, पुलिस के सभी आला अधिकारी नगर थाना की ओर भागे भागे पहुंचे। हुआ यूं कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज सुबह-सुबह कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार पहुंच फिर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे नगर थाना पहुंच गए, तथा नगर थाना का औचक निरीक्षण किया। डीजीपी अपने सादे लिबास में जैसे ही नगर थाना पहुंचे विभाग के सभी अधिकारियों के हाथ पांव फूल गए। तुरन्त पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, रेल एसपी दिलीप मिश्र सदर एसडीपीओ अनिल कुमार नगर थाना पहुंचे।
इस संबंध में एसपी विकास कुमार ने बताया कि डीजीपी नगर थाना पहुंचे और औचक निरीक्षण के दौरान डीजीपी ने नगर थाने की हर फ़ाइल की बारीकी से जांच की। इस दौरान थाने की स्टेशन डायरी, केस डायरी, मालखाना, अनुसंधान डायरी की जांच की। एसपी ने बताया कि डीजीपी ने समीक्षा के दौरान नाराजगी व्यक्त की। सभी पुलिस पदाधिकारियो को अपराध के प्रति एलर्ट रहने की नसीहत दी।
उन्होंने स्पष्ट रूप से पुलिस पदाधिकारियों को नसीहत देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अपराध से समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि चोरी, लूट और डकैती एक बड़ी समस्या है और सभी पुलिस पदाधिकारी को इस पर मिलकर लगाम लगाना होगा। उन्होंने कहा कि अपराध से किसी भी सूरत में समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इधर मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस महानिदेश कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन से कटिहार पहुंचे और एक निजी वाहन से कटिहार नगर थाना पहुंचे। जैसे ही डीजीपी नगर थाना पहुंचे वैसे ही पूरा थाना मैं हड़कंप मचा रहा और सभी पुलिस पदाधिकारी थाने में मुश्तैद हो दिखे। और तुरन्त वरीय पदाधिकारियों को सूचना दी गई।फिर क्या था देखते ही देखते सभी जिले के पुलिस पदाधिकारी नगर थाना पहुंच गए। आरक्षी अधीक्षक भी साथ में मौजूद रहे।