दरभंगा/बिहार : दरभंगा नगर कांग्रेस के अध्यक्ष राजा अंसारी ने एक बयान जारी कर के कहा है कि देश में बढ़ती मोब्लिंचिंग की घटना को देखकर ऐसा लगता है कि देश में सरकार नाम की कोई चीज नही रही। आरजकता का माहौल बना हुआ है। भाजपा सरकार को मोब्लिंचिंग पर ठोस कदम उठाने की जरूरत है।
वही दरभंगा नगर कांग्रेस के प्रवक्ता सह महासचिव मो. साजिद हुसैन ने कहा है कि ऐसा लगता है कि भाजपा सरकार मुसलमानो और दलितो का नस्लकसी करने पर उतारू है। इसलिए दरभंगा ज़िला के तमाम अमन पसंद लोग जो चाहते है कि देश में क़ानून का राज क़ायम हो कल दिनांक 05.07.19 दिन शुक्रवार समय 4:00 बजे दरभंगा क्लब के पास प्रतिरोध मार्च में ज़रूर शामिल हों।
गौरतलब हो कि ऑल इंडिया मुस्लिम बेदारी कारवाँ, इंसाफ मंच सहित कई संस्थाओं और तंजीमों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की योजना है।