मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के सपरदह पंचायत अंतर्गत कड़ामा गांव में एक व्यक्ति की हुई मौत के बाद पहुंचे जन अधिकार पार्टी के नेताओं ने पूर्व सांसद पप्पू यादव के निर्देश पर आर्थिक सहयोग किया।
मालूम हो कि पुरैनी थानाक्षेत्र के कड़ामा गांव में बीते दिनो कड़ामा गांव निवासी भाष्कर झा की संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत के बाद जनअधिकार पार्टी लो के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पु यादव मृतक के कड़ामा गांव पहुँचकर परिजनों के बीच सांत्वना वयक्त किया था। इस दौरान उन्होने मृतक के परिजन को आर्थिक मदद व हरसंभव मदद की किये जाने का आश्वासन दी थी। जिसको लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशालोक में मंगलवार को जाप के प्रदेश महासचिव अखिलेश कुमार यादव कड़ामा गांव पहुँचकर मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये की नगद आर्थिक मदद की।
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद सहादत, राजेश रौशन, मंजुला मिश्रा, रामचन्द्र पंडित, संजय झा, कैलाश यादव , सतीशचन्द्र मिश्रा सहित कई अन्य मौजुद थे।