मधेपुरा/बिहार : राज मैनजमेंट द्वारा प्रति वर्ष आयोजित होने वाली स्पेलिंग बी प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष अगस्त में किया जाएगा। इसके लिए सोमवार को प्रतियोगिता का पोस्टर, प्रोस्पेक्टस एवं परीक्षा प्रपत्र टीपी कॉलेज के प्रधानाचार्य सह आयोजन अध्यक्ष डा केपी यादव, आयोजन सचिव सावंत कुमार रवि एवं प्रतियोगिता की समन्वयक सोनी राज द्वारा जारी किया गया।
राज मैनेजमेंट के सचिव सावंत कुमार रवि ने बताया कि इस वर्ष छठीं इंटर स्कूल स्पेलिंग बी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे वर्ग प्रथम से 10 वीं तक के छात्र अपने कोटिनुसार भाग ले सकते है। जिसमे वर्ग प्रथम के लिए कीडोज-1, द्वितीय के लिए कीडोज-2, तृतीय एवं चतुर्थ के लिए सब-जूनियर, पांंचवीं एवं छठीं के लिए जूनियर, सातवीं एवं आठवीं के लिए सीनियर और नवमी एवं 10 वीं के लिए सुपर-सीनियर कोटि निर्धारित की गई है। इस प्रतियोगिता की परीक्षा दो चरणों प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा चार एवं 18 अगस्त को आयोजित होगी।
प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए दो परीक्षा केंद्र टी पी कॉलेज एवं बीएल हाई स्कूल मुरलीगंज बनाया गया है। प्रारंभिक परीक्षा में चयनित छात्र ही मुख्य परीक्षा में भाग लेंगे तथा प्रत्येक कोटियों के मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण टॉप 20 छात्रों को पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र को प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार तथा सर्वाधिक प्रतिभागियों वाले विद्यालय को भी विशिष्ट पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रारंभिक परीक्षा में 40 अंको की लिखित परीक्षा एवं मुख्य परीक्षा में 15 अंकों की लिखित एवं पांच अंकों के मौखिक प्रश्न पूछे जाएंंगे। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 27 जुलाई निर्धारित की गई है।