सुपौल : देश में बढ़ रही माॅब लिंचिंग की घटना के खिलाफ 3 जुलाई को छातापुर में विशाल विरोध प्रदर्शन

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : माॅब लिंचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को फाँसी के फंदा तक पहुँचाने के लिए आगामी 3 जुलाई की शाम 5 बजे छातापुर प्रखंड के माधोपुर पंचायत स्तिथ जामा मस्जिद चौक महद्दीपुर बाजार से एक विरोध जुलूस खादिम-ए-मजलिस खलीकुल्लाह अंसारी के नेतृत्व निकाला जायेगा।

उक्त आशय की जानकारी श्री अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया । उन्होंने कहा यह जलूस जामा मस्जिद चौक से निकलकर हरिहरपुर पंचायत भवन तक प्रोटेस्ट मार्च के रूप में निकलेगा और पूनः जामा मस्जिद चौक पहुँच कर सभा में तब्दील हो जायगा। सभा के समापन के अगले दिन 4 जुलाई को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस विरोध जुलूस में बड़ी संख्या में माधोपुर, महद्दीपुर, हरिहरपुर, इंदरपुर, फतेहपुर सहित छातापुर प्रखण्ड के सभी समुदाय के लोग शामिल होंगे।


Spread the news