मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र में हुये हादसे में बिहार के मृत लोगों के परिजनों के प्रति की शोक संवेदना व्यक्त, आश्रितों को दो-दो लाख रूपये अनुदान देने का दिया निर्देश
पटना/बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महाराष्ट्र के पुणे के कोंधवा में दीवार गिरने से हुये हादसे को अत्यंत दुखद बताया है तथा हादसे में बिहार के कटिहार के 15 लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने पुणे के कोंधवा में हुये हादसे में बिहार के मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 02-02 लाख रूपये अनुदान तथा घायलों को 50 हजार रूपये अनुदान देने की घोषणा की है। साथ ही संयुक्त श्रमायुक्त, बिहार भवन, नई दिल्ली को पुणे जाने एवं हादसे में घायल लोगों की समुचित इलाज की व्यवस्था करने का निर्देष दिया है।
मुख्यमंत्री ने हादसे में घायल हुये लोगों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की भी ईश्वर से कामना की है।