मुजफ्फरपुर/बिहार : हिट वेव/ गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी और निजी स्कूलों तथा कोचिंग संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था। कतिपय स्कूलों की खुलने की सूचना प्राप्त हो रही थी।
मिल रही शिकायतों के मद्देनजर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के सख्त निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विशेष टीम गठित कर सभी प्रखंडों में औचक निरीक्षण कराया गया। निरीक्षण के दौरान 6 स्कूल/संस्थान खुले पाए गए जिनपर तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए कड़ी कार्रवाई की गई है।
इन स्कूलों पर हुई कारवाई
(1)इंडियन पब्लिक स्कूल, मिश्रौलिया, सकरा (2) अंकुर पब्लिक स्कूल, मोतीपुर (3) एच पी एस इंटरनेशनल स्कूल –कुढ़नी, (4) स्पार्क कोचिंग सेंटर, सोनवर्षा –कुढ़नी, (5) शांति निकेतन प्रेप० हाई स्कूल -कुढ़नी और (6)सर्वयोदय पब्लिक स्कूल, जमहरूवा – कुढ़नी। इसके पूर्व भी दो स्कूलों पर F I R दर्ज की जा चुकी है।