मुजफ्फरपुर/बिहार : नीलामपत्र वाद के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा गया । यह कारवाई निलाम पत्र पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद द्वारा की गई।
जानकारी अनुसार निलामपत्र वाद के तहत सख्त कार्रवाई करते हुए निलामपत्र अधिकारी शिवशंकर प्रसाद ने आरोपी मुकेश राय को जेल भेज दिया है। बताया गया कि मुकेश राय पिता मेघनाथ राय, थाना-गायघाट, ग्राम- बरात नगर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के समक्ष मामले की सुनवाई चल रही थी। सुनवाई के क्रम में 218400 रुपये वसूलने के आदेश देते हुए मामले को नीलाम पत्र शाखा में भेज दिया गया।
जहाँ निलामपत्र पदाधिकारी द्वारा मुकेश राय को निलामपत्र वाद की धारा 07 के तहत नोटिस दी गई। परन्तु ना तो वे राशि जमा किये और ना ही उपस्थित हुए। उनके विरुद्ध बॉडी वारंट निकाला गया। गायघाट थाना द्वारा उन्हें ग्रिफ्तार कर उपस्थित किया गया । यहां भी उन्होंने राशि जमा करने से इनकार कर दिया। सुनवाई के उपरांत उन्हें सिविल कैदी के रूप मे जेल भेज दिया गया।
निलामपत्र अधिकारी सह वरीय उपसमाहर्ता शिवशंकर प्रसाद द्वारा बताया गया कि ऐसा पहली बार हुआ है जिसमे राशि के वसूली में आनाकानी करने पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।