मधेपुरा : आठ दिन बाद भी विशो के हत्यारे की नहीं हुई गिरफ्तारी, परिवार में भय का माहौल

Sark International School
Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : विशो यादव हत्या मामले के अभियुक्तों की आठ दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़ित परिवार भयभीत है। मृतक विशो यादव के पुत्र धरमेन्द्र यादव उर्फ बीडीओ ने बुधवार को एसपी मधेपुरा, डीजीपी पटना मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त पटना एवं डीसीपी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही जल्द हत्यारोपित नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग की है। धर्मेन्द्र ने स्थानीय पुलिस के कार्यशैली नाराजगी जाहिर किया।

धर्मेंद्र यादव ने आवेदन में लिखा है मेरे पिता विशो यादव ने 1976 ई. में क्रेता राधाकांत यादव से 4 कट्ठा जमीन खरीद किये थे। राधाकांत यादव के सगे चाचा ने अपने हिस्से और चौहद्दी की जमीन 8 कट्ठा 1976 ई. में विंदेश्वरी यादव को बिक्री की थी। जिसका विंदेश्वरी यादव का दखल कब्जा जमाबंदी की तिथि से थी। उन्होंने आवेदन में बताया कि हत्यारा कृष्ण मोहन यादव जो दबंग, पैरवी और पहुंच वाले व्यक्ति हैं। उक्त बिंदेश्वरी यादव ने उनके दखल और चौहद्दी की भूमि छोड़कर मेरे ही पिता विशो यादव की दखल कब्जा और चौहद्दी की भूमि विंदेश्वरी यादव से अपने पक्ष में खरीद लिया है। जो विवाद का कारण है और हत्या का भी कारण है तब से दर्जनों केस उभय पक्षों के बीच हुए और चले, कई बार विशो यादव और उनके परिवार के लोगों को मारपीट की जिस मार से मृतक विश्व यादव की बूढ़ी मां इलाज के क्रम में मर चुकी है।

उन्होंने स्थानीय पुलिस पर तंज कसते हुए कहा कि यह इमानदार पुलिस लड़ाई को तूल देते गए जिसके कारण मेरे पिता विशो यादव की हत्या हुई है। हत्या होने के बाद भी ये ईमानदार पुलिस हत्यारे के पक्ष में कार्य कर रही है। वहीं उन्होंने आवेदन के माध्यम से वरीय अधिकारियों को सूचना देते हुए बताया कि रिश्वत का बाजार गर्म हो चुका है। यहाँ की पुलिस इसी तरह की दूसरी घटना भी करवा सकती है। उन्होंने मुरलीगंज पुलिस के द्वारा हत्यारा के पक्ष में कार्य करने व हत्या के साजिश में मुरलीगंज पुलिस के सहमति होने की भी बात बताई है। उन्होंने आवेदन में बताया कि यहाँ की पुलिस निजी सिपाही की तरह स्मारक बनाने से रोकने पर तुली है और अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है। प्रार्थी धर्मेंद्र यादव ने वरीय अधिकारियों से वस्तु स्थिति के आलोक में करवाई कर अपराधियों एवं स्थानीय पुलिस गठजोड़ आतंक को रोकने की गुहार लगाई है।

विदित हो कि मुरलीगंज प्रखंड में जमीनी विवाद को लेकर आए दिन हत्या होती रहती है, प्रखंड क्षेत्र में भू-माफियाओं का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है। सरकारी जमीन को भी निजी जमीन बताकर भू- माफिया द्वारा बेच दिया जाता है और बेबस लोग उच्च अधिकारी तथा स्थानीय प्रशासन के कार्यालयों का चक्कर लगा कर थक जाते हैं और  दबंग प्रवृति के भू माफिया डॉन द्वारा गरीब तबके के लोगों को मौत की नींद सुला दी जाती है और प्रशासन तथा अधिकारी मूकदर्शक बन कर रह जाते हैं। 

बता दें कि आए दिन प्रखंड क्षेत्र में हत्या की घटना में वृद्धि हुई है। 9 जून रविवार की रात कोल्हापट्टी पंचायत के वार्ड 2 निवासी पंकज यादव की पत्नी रानी देवी (30) ने पारिवारिक विवाद में जहर खाकर जान दे दी हैं। हलांकि मृतिका के पिता रविंद्र यादव ने दामाद एवं सास पर बेटी को जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया हैं। पति न्यायालय में हाजिर हुआ है। 8 जून शनिवार की रात पड़वा नवटोल पंचायत वार्ड 10 विष्णुपुर निवासी रंजित यादव की पत्नी चंदा देवी 19 की सुप्ता अवस्था में बदमाशों ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दिया। इस मामले में मृतका के देवर प्रेमजीत कुमार को जेल भेज दिया गया है।

वहीँ 7 जून शुक्रवार को गंगापुर पंचायत के वार्ड 8 में घरेलू विवाद में समझाने गए व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया था। जिसका शुक्रवार को सहरसा के नीजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक की पत्नी विभा देवी ने 10 लोगों को नामजद कर मामला दर्ज करायी थी। चार अभियुक्त न्यायालय में हाजिर हुए है। 28 मई मंगलवार की रात दिग्घी पंचायत के वार्ड 10 हरिपुर कला में छत पर सो हुए भूपेन्द्र पासवान (40) की अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर हत्या कर दी। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ़्तारी अमल में नहीं आई है।


Spread the news
Sark International School