मुजफ्फरपुर/बिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज मुजफ्फरपुर स्थित श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का दौरा किया। वहां एक्यूट इन्सेफ्लाइटिस सिंड्रोम से पीड़ित इलाजरत बच्चों के संबंध में मुख्यमंत्री ने अस्पताल अधीक्षक एवं चिकित्सकों से विस्तृत जानकारी ली। एस0के0एम0सी0एच0 में बच्चों के परिजनों से भी मुख्यमंत्री ने बात की और उन्हें आष्वस्त किया कि इलाज में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जायेगी।
एस0क0े एम0सी0एच0 का दौरा करने के बाद मुख्यमंत्री ने अस्पताल के सेिमनार हॉल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, अस्पताल के अधीक्षक, प्राचार्य एवं चिकित्सकों से हर पहलू पर चर्चा कर बहे तर चिकित्सा के संबंध में कई दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि परिजनों से बात करने पर यह जानकारी मिली कि भूख नहीं लगने के कारण रात में बच्चा बिना भोजन किये ही सो गया और सबु ह में उनकी तबियत खराब हो गयी इसलिए इस एंगल से भी देखना होगा कि कहीं दिन में ही उसकी ऐसी स्थिति तो नहीं हो गई थी जिसके कारण बच्चे को रात में भूख महससू नहीं हुई। उन्होनं कहा कि पूरा एरिया जो चमकी बुखार से प्रभावित है उसका एनवायरमेटं ल स्टडी कराकर यह एनालिसिस करना होगा कि इससे बचाव के लिए प्राकृतिक एवं तकनीकी तौर पर क्या किया जा सकता है। गर्मी में अक्सर मच्छर गायब हो जाते हैं लेकिन उच्च तापमान, अस्वच्छता और ह्यूमिडिटी के कारण अगर प्रभावित इलाकों में मच्छर पाये जाते हैं तो उसका भी उपाय करना होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभावित परिवारों के सामाजिक-आर्थिक अध्ययन के साथ-साथ साफ-सफाई के लिहाज से उनके घरों के वातावरण का भी आंकलन करना होगा। उन्होनंे कहा कि पेयजल कहीं गुणवत्ता प्रभावित तो नहीं है उसकी भी मॉनिटरिंग करवाइये। एक भी कच्चा घर नहीं रहे, इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और मुख्यमंत्री आवास योजना के जरिये जो मकान बनाये जाने हैं, उस पर भी ध्यान दीजिये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जागरूकता अभियान के साथ-साथ और क्या कुछ करने की आवश्यकता है हर बिंदु पर गौर करके अगे्रतर कार्रवाई सुनिष्चित करे। उन्होनंे कहा कि पीड़ित और मृत बच्चों में लड़के एवं लड़कियों का क्या रेशियो है, इसकी भी जानकारी लीजिये। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना से भी एक-एक परिवार को अवगत कराना होगा। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को निर्देष देते हुये मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अस्पताल की क्षमता बढ़ाइये और यहां 2500 बेड की व्यवस्था सुनिश्चित करिये। इस दिशा में अविलबं फैसला लेते हुए तत्काल फस्र्ट फजे में 1500 बेड का प्रबंध करिये। उन्होनंे कहा कि यहाँ एक धर्मशाला का भी निर्माण कराइये ताकि मरीजों के साथ आने वाले परिजनों को आवासन की दिक्कत न हो। इससे अस्पताल के अंदर अनावश्यक मूवमेटं पर भी रोक लगेगी। मुख्यमंत्री ने 50 वर्ष पुराने एस0के0एम0सी0एच0 के रिनोवेशन की बात कही और दो साल के अंदर सभी काम पूरा करने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 घंटे चिकित्सक उपलब्ध हों, इसके लिए एडिशनल चिकित्सकों की तैनाती सुनिश्चित होनी चाहिए। अस्पताल अधीक्षक को निर्देशित करते हुए उन्होनंे कहा कि प्रतिदिन के क्रियाकलापों एवं वर्तमान स्थिति के संदर्भ में अस्पताल में मीडिया ब्रीफिंग का समय निर्धारित करिये।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा, विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर, मुख्य सचिव दीपक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुजफ्फरपुर के प्रमंडल आयुक्त नर्मदेश्वर लाल, एस0के0एम0सी0एच0 के अधीक्षक सुनील कुमार शाही, एस0के0एम0सी0एच0 के प्राचार्य डॉ0 विकास कुमार, पीडियाट्रिक एच0ओ0डी0 डॉ0 गोपाल शंकर सहनी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।