पटना/बेगूसराय/बिहार : प्रतिभा किस घर से निकलकर अपनी पहचान कायम कर लेगी इस बात का अंदाज़ा लगा पाना बेहद मुश्किल है और जिसने संघर्ष को देखा एवम महसूस किया उसके आगे बढ़ने की संभावना भी ज़्यादा रहती है अतः गरीब व ज़रूरतमंद बच्चों की प्रतिभा को आगे लाने में समाज के सक्षम लोगों को आगे आना चाहिये।
ये बातें बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह मशहूर बॉलीवुड एक्टर अमिय कश्यप ने माता कौशल्या फाउंडेशन के द्वारा संचालित किए जा रहे “निःशुल्क शिक्षा सेवा शिविर” में बच्चों व उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए लोहियानगर ओवरब्रिज परिसर में कही। कश्यप ने कहा कि इन बच्चों में यदि कला संस्कृति के क्षेत्र में आगे बढ़ने की क्षमता होगी तो दिनकर फिल्मसिटी इनकी प्रतिभा को उचित मंच पर प्रदर्शन का मौका देगी। झुग्गी झोपड़ी के इन बच्चों को उनके प्रतिभा के हिसाब से बड़े पर्दे पर चमकाया जाएगा ताकि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर उनकी प्रतिभा चमके।
मौके पर उपस्थित बाइट कंप्यूटर के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि इन बच्चों को शिक्षा दान देने से बड़ा कोई काम नहीं हो सकता। यदि इन बच्चों में से कोई एक भी आगे बढ़ गया तो ऐसे कार्यक्रमों की सार्थकता होगी। बताते चलें कि पिछले चालीस दिनों से माता कौशल्या फाउंडेशन के रौशन कुमार के संयोजन में लोहियानगर ओवरब्रिज के आसपास के झुग्गी झोपड़ी के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने की पहल की जा रही है जहाँ अभिनेता ने पहुँच कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। अभिनेता ने बच्चों के बीच अपने कई फिल्मी संवादों व संगीत से मनोरंजन भी किया।
मौके पर पवनदेव, अशोक कुमार,राजीव कुमार सहित दर्जनों लोग व सैकड़ों बच्चे उपस्थित थे।