सुपौल : इस गॉंव में अब नहीं होगा मृत्यु भोज, युवाओं ने सामूहिक रूप से किया बहिष्कार

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत स्तिथ लालपुर गांव में नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में रविवार को ग्रामीणों के साथ आयोजित बैठक में ब्राह्मण टोला लालपुर के युवाओं ने मृत्यु भोज बंद करने को लेकर आवाज़ बुलंद किया ।
बैठक को संबोधित करते अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था आरक्षण ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष बिमल झा ने कहा समाज में इस तरह की अनेक कुरीतियां है जिससे समाज को मुक्ति दिलाना होगा ।

श्री झा ने कहा मृत्यु भोज में आडंबर समाज के लिए अभिशाप से कम नहीं , जहां एक तरफ दिन प्रतिदिन गरीबी अशिक्षा कुपोषण बढ़ती जा रही है , वहीं दुसरी तरफ हम जमीन बिक्री कर कर्ज लेकर श्राद्ध भोज करते हैं ये न्यायसंगत नहीं उन्होंने कहा हम श्राद्ध कर्म का विरोध नहीं कर रहे हैं, शास्त्र संगत हो, बचे धन को गरीबों में दान करें ।

बैठक में लोगों ने संकल्प लिया कि 21 लोगों से अधिक खिलाने वालों के यहां भोज में सम्मिलित नहीं होंगें ।
बैठक में राजकुमार झा, कृष्णा मिश्रा, श्याम राय, मिथिलेश चंद्र झा, केदार कुमर, बेचन झा, राजकुमार मिश्रा, सुशील मिश्र, लम्बोदर मिश्र, मन्नू कुमार, मंटू मणि, कौशल झा, विकास मिश्रा, भक्तिनाथ झा, दिलखुश झा, नीरपु मिश्रा, लालकुमर, धनमोल मिश्रा, संजय झा सहित दर्जनों लोगों ने संकल्प लिया ।


Spread the news