घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड क्षेत्र के झिटकिया पंचायत के पथराहा गांव महादलित टोला वार्ड नंबर दस में तीन दिवसीय भव्य दिना भाद्री वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन का उद्घाटन लोकतांत्रिक युवा जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन यादव एवं जिला पार्षद प्रतिनिधि डॉ बी के आर्यन ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।
इस अवसर पर युवा लोजद नेता राजनंदन यादव ने दीना राम और भद्री के जीवनी पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि ये दोनों भाई जीवनपर्यन्त गरीबों दलितों किसानों मजदूरों की सेवा करते हुए उनके हक और अधिकार की लङाई लङते रहे। इस दौरान उन्होंने सामंती जमींदार और राजाओं से युद्ध कर उच्च वर्ग के लोगों को परास्त किया। आज महादलित समाज को उनसे सीख लेकर उनके बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है। पार्षद प्रतिनिधि डॉ बी के आर्यन ने कहा कि वर्तमान परिवेश में महादलित समाज के लोग दीना भद्री के उदेश्य से हटकर नशा और शराब के चक्कर में पङकर बर्बाद हो रहे हैं। दीना भद्री के सपना को साकार करने को जागरूक होना होगा। समाज में एकजुटता बढ़ाने के लिए मेले का आयोजन होते रहना चाहिए इससे गरीबी अमीरी का भेद खत्म होता है
।
इस अवसर पर पूर्व मुखिया आलोक कुमार मुन्ना, भीखन सादा, लालकून सादा, सदानंद पंजियार, ललन सादा, सदानंद सादा, मुन्ना सादा, लालू यादव, भूलन सादा, छोटेलाल, गजेन्द्र,शैलेन्द्र, चंद्रिका, भूपेन्द्र सादा, खुशीलाल सादा, पाँचू सादा, शिवन सादा आदि उपस्थित थे।