दरभंगा : डॉ शकील अहमद ने निर्वाचन आयोग ने विश्वसनीयता पर उठाए सवाल, कहा लोकतंत्र के लिए ठीक नही

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : लोकसभा चुनाव के परिणाम के बाद विपक्ष के किसी बड़े नेता ने भारतीय निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़ा किया है। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ.शकील अहमद ने आज दरभंगा सर्किट हाउस में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में हार जीत यो लगी रहती है लेकिन जिस तरह से भारत निर्वाचन आयोग पर आरोप लग रहे हैं उससे लोगों का चुनाव आयोग से आस्था उठ जाएगा।

वे रविवार को दरभंगा परिसदन में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। डॉ. अहमद ने कहा कि एक पत्रिका द्वारा जो रिपोर्ट छापी गई है उनमें देश के 373 लोकसभा में इलेक्शन कमिशन के वेबसाइट पर जारी डाटा से मेल नहीं खा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश के 120 लोकसभा क्षेत्र में से 119 लोकसभा क्षेत्र में इलेक्शन कमिशन के द्वारा जारी किए गए डाटा से भिन्न है। उन्होंने कहा कि जब पत्रिका के एडिटर ने इस पर सवाल उठाए तो उनके यहां ईडी का छापा पड़ गया। उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग टी एन सेशन और एमएस गिल जैसे लोगों के प्रतिष्ठा पर खरी नहीं उतर रही है। उन्होंने 373 लोकसभा सीट पर इलेक्शन कमिशन के डाटा पर सवाल उठाते हुए कहा के इसका जवाब इलेक्शन कमिशन को देना होगा ताकि जनता का विश्वास आयोग पर बना रहे।

उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन द्वारा अपने वेबसाइट से आंकड़े को डिलीट कर दिया है लेकिन पत्रिका ने स्क्रीनशॉट कर लिया था। उन्होंने कहा कि अगर इलेक्शन कमिशन उन पर लगे आरोपों का जबाव नहीं देती है तो लोगों का आस्था उसपर उठ जाएगा।


Spread the news