दरभंगा : बाढ़ पूर्व तैयारी में लगा ज़िलप्रशासन, डीएम ने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध रखने का दिया निर्देश

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस एम आज समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में चिकित्सा पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि दरभंगा जिला बाढ़ प्रभावित क्षेत्र है इसलिए आगे के दो तीन माहों में सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेष सतर्कता बरते जाने की जरूरत है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जरूरी जीवन रक्षक दवाएं, एंटी रेविज, एंटी वेनम आदि दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एवं कर्मी अपने कर्त्तव्य स्थल पर अनिवार्य रूप से मौजुद रहेंगे। बाढ़-आपदा के समय में स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों एवं कर्मियों की उपस्थिति अत्यंत महत्वपूर्ण है। इनके वहां पर मौजूद रहने पर ही बाढ़ पीड़ित बीमार एवं घायल व्यक्तियों की चिकित्सा संभव हो सकेगी। उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान चिकित्सीय लापरवाही या कमी के चलते अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो संबंधित चिकित्सक, कर्मी के विरूद्ध आपदा नियम के तहत कठोर कानूनी कारवाई की जाएगी। उन्होंने सिविल सर्जन को जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में नियुक्त चिकित्सकों एवं कर्मियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

जिलाधिकारी ने क्षेत्र स्तर पर चिकित्सकीय सेवा का अनुश्रवण करने हेतु जिला स्तरीय टीम गठित करने को भी कहा। ये टीम नियमित रूप से स्वास्थ्य केन्द्रों का भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखेंगे।


Spread the news
Sark International School