सुपौल : फैसल एजुकेशन ट्रस्ट के जानिब से दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन, हजारों लोग हुए शामिल  

Spread the news

प्रेस विज्ञप्ति  

सुपौल/बिहार :  सुपौल जिला मुख्यालय विलियम्स कालेज के परिसर में फैसल एजुकेशन ट्रस्ट शंकरपुर के द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों रोजेदारों ने शिरकत की ।

फैसल एजुकेशन ट्रस्ट के संरक्षक मोहम्मद फिरोज आलम नदवी ने कहा कि यह फाउंडेशन पुरे देश में खासकर बिहार के सभी जाति धर्म से ऊपर उठ कर शिक्षा, स्वास्थ्य, और सामाजिक सहायतार्थ में हरदम काम करती है, साथ ही ऐसे गरीब लड़कियों की सामूहिक शादी भी कराती है जिन लडकियों के मां बाप गरीबी के कारण दहेज नहीं दे पाते या , यतीम हो ।

इफ्तार पार्टी में बीजेपी पार्टी के सुपौल जिला अध्यक्ष राम कुमार राय, पूर्व जिला अध्यक्ष नागेन्द्र ठाकुर, जदयू पार्टी के जिला महासचिव मोती मुखिया, जदयू के जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सुपौल मोहम्मद खुर्शीद आलम, मोहम्मद मोहिबुल्लाह, भगवान जी ने संयुक्त रूप से इस इफ्तार पार्टी में शिरकत की। साथ ही देश के खासकर बिहार सुपौल जिला वासियों को ईद उल फित्तर आपसी भाईचारा क़ायम करने की त्यौहार हैं और सोहार्दपू्ण्र से मनाने की अपील किया एवं ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई भी दिऐ।

आपको बताते हुए चले कि बीरपूर अनुमंडल सहित शंकरपुर के दर्जनों गांवों के हजारों लोगों के बीच रमजान कीट का वितरण भी किया गया था। इस पवित्र महिना रमजान को देखते हुए वितरण कार्यक्रम जल्द संपन्न हो इसके लिए अनुमंडल स्तर पर कई वितरण केन्द्र भी बनाये गए थे । रमजान पैकेट में 25 किलोग्राम चावल एवं 25 किलोग्राम आंटा, 10 लीटर सरसों तेल, दाल, बेसन, शर्बत, चाय चीनी, खजूर, मसाला से लेकर नमक तक शामिल है।

इस मौके पर कमेटी के व्यवस्थापक शाहजहां इस्लामी, नकीब आलम सिविल इंजीनियर, आफताब हुसैन, नजीब आलम, वसीम अकरम, अजहर आलम, नसीमा अखतर, मुखिया नुरुल होदा, मोजम्मील बल्ले, शमशेर आलम जिला सेक्रेटरी सुपौल सहित अन्य मौजूद थे ।

जानकारी अनुसार इस पवित्र महिना रमजान पैकेज के पैकिंग से लेकर वितरण तक और लगातार इफ्तार पार्टी सुपौल जिला के विभिन्न क्षेत्रों में फैसल एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा करवाया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में कई लोगों ने काफी सहयोग किया, इसके अलावा नौजवान कमिटी के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। वही खासतौर पर फैसल एजुकेशन शोयसाईटी के चैयरमेन मोहम्मद फिरोज आलम नदवी ने संपूर्ण देशवासियों खासतौर पर इस पाक पवित्र महिना रमजान एंव बिहार में जदयू की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने तथा आम जनताओं को समर्थन देने पर बहुत -बहुत बधाई के साथ शुभकामनाये भी दिये।

सुपौल जिला नगर परिषद् चैयरमैन मोहम्मद शमशेर आलम ने कहा रमजान जिसको हम रोजा भी कहते ये कोई मामूली महीना नही बल्कि बहुत महत्वपूर्ण महिना है इसमे जितना इबादत हो सकता है, अधिक से अधिक इबादत करनी चाहिए और गुनाहों से अल्लाह के यहाँ मांफी मांगनी चाहिए और लोगों की चाहे वो किसी भी मजहब से ताल्लुक रखते हो चाहे हिन्दू धर्म या मुस्लिम समुदाय हो निहायत सभी के मदद में हमेशा तैयार रहना चाहिए यही है ।
उन्होंने खास बात चीत पर बताया कि फैसल एजुकेशन ट्रस्ट जो बिहार सुपौल जिला के बीरपूर अनुमंडल स्थित शंकरपुर में स्थापित है, और विगत कई वर्षो से गरीब परिवार और जरूरत मंदो के लिए हमेशा से काम करते आ रही है ।


Spread the news