भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों में ईद 5 जून को, तो सम्पूर्ण खाडी देशों में कल मनाई जाएगी ईद

Spread the news

टीआरटी डेस्क

सऊदी अरब में ईद-उल-फित्र का चांद नज़र आ गया है । लिहाजा खाड़ी देशों में कल मंगलवार 4 जून को ईद-उल-फित्र की नमाज अदा की जाएगी । विभिन्न खाडी देशों में कार्यरत “द रिपब्लिकन टाइम्स” के अप्रवासी भारतीय पाठक जुल्फिकार अहमद, तारीक अनवर, इमदाद आलम तथा महताब आलम ने बताया कि अरब देशों आज 3 जून को रोजा अफ्तार के बाद ईद-उल-फित्र का चांद नज़र आ गया। उन्होंने बताया कि इस बात की पुष्टि इमाम ए हरमैन शरीफ और मस्जिद ए नवबी के भी मुफ्ती इकराम ने भी कर दिया है । लिहाजा सम्पूर्ण खाडी देशों में कल ईद मनाई जाएगी ।

सूत्रों के अनुसार, सऊदी अरब की लगभग सभी अखबारों ने चांद होने की तस्दीक कर दिया है। इसके साथ ही भारत के केरल में भी कल ईद मनाई जा सकती है। 

भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित कई देशों में ईद 5 जून को मनाई जायेगी। यह तस्वीर लगभग साफ़ हो चुकी है। मालूम हो की रमज़ान 29 और 30 का महिना होता है। इस बार 29 का होने का पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी।

“द रिपब्लिकन टाइम्स “ की ओर से अपने खाड़ी देशों में कार्यरत पाठकों को हार्दिक बधाई । ईद मुबारक ।


Spread the news