दरभंगा/बिहार : आज जाले भाकपा माले कमिटि के बैनर तले माले के कार्यकर्ता मो. मिथुन एवं उनकी पत्नी लाडली बेगम पर गररी स्थित आवास पर हुए कातिलाना हमला के खिलाफ और पुलिस प्रशासन की सुस्ती के खिलाफ प्रतिवाद मार्च निकाला गया जो गररी समधिनिया से चलकर मोदी पोखर, कृषि विज्ञान केंद्र होते हुए प्रखण्ड कार्यालय पर सभा में तब्दील हो गया।
मार्च का नेतृत्व करते हुए उदय कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमिटि सदस्य देवेन्द्र कुमार ने कहा कि जाले प्रखण्ड में आये दिन अपराधी का मनोबल इतना बढा हुआ है कि दिन के उजाले में माले कार्यकर्ता का गला रेत दिया जाता है। इससे आदमी डरा सहमा हुआ असुरक्षित महसूस कर रहा है। जाले पुलिस को इतना फुर्सत नहीं है कि डीएमसीएच ईलाजरत घायल दम्पति की जिज्ञासा भी ले पाए।
माले नेता ने कहा कि अपराधी को अविलंब गिरफ्तार कर स्पीड ट्रायल नहीं चलाया जाता है तो जाले थाना घेरो आंदोलन खड़ा किया जाएगा। सभा को माले नेता गणेश राम, मो. गौस, मदन कुमार, शोभा देवी, चन्देश्वर मंडल, नरेश पंडित, बिन्दा देवी, सुरतिया देवी आदि ने संबोधित किया।