मधेपुरा : बारिश आंधी से मक्का फसल को नुकसान, किसानों में बढ़ी निराशा

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/ : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बीती रात हुई तेज बारिश व आंधी के कारण मक्के की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। वहीं बेहतर पैदावार की लक्ष्य लिये किसानों में निराशा बढ़ी है। तेज बारिश के कारण खेतों में पानी का जमाव होने के साथ ही तैयार की गई मक्के की फसल पानी में डूब गई । वहीं तैयार की गई मक्का डूब जाने से व्यापारी को भी भारी नुकसान हुआ।

 प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा, बुधामा, नयानगर, शाहजादपुर, सुखासनी, सिनवारा सहित विभिन्न गांवों में किसानों को नुकसान अधिक हुआ है। इस संंबंध में सुखासनी गांव के किसान पंकज कुमार, अजय मालाकार, केशव मेहता, जनार्दन मेहता, चतुर्भुज मेहता, मनिकलाल मेहता व अन्य ने बताया कि लहलहाती फसल को देखकर दोगुना आमदनी का अंदाजा लगाया गया था। लेकिन बारिश व तेज हवा ने हम सबों के अरमानों पर पानी फेर दिया। वहीं उमेश कुमार भारती, शिव कुमार महतों व दिलीप कुमार मेहता ने बताया कि मक्के की फसल पर घर के सभी महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन बारिश ने सब कुछ बर्बाद कर दिया।


Spread the news
Sark International School