मधेपुरा : आर आर ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्कूल ने वृक्ष ही जीवन कार्यक्रम के तहत “सेल्फी विथ माय लाइफ मिशन” का किया शुभारंभ

Spread the news

राकेश रंजन
संवाददाता
सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आर आर ग्रीनफ़ील्ड इंटरनेशनल स्कूल मधेपुरा ने वृक्ष ही जीवन कार्यक्रम के तहत सेल्फी विथ माय लाइफ मिशन का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल तमाम शिक्षक सहित छात्र-छात्रों ने पर्यावरण को स्वच्छ  रखने का संकल्प लिया।  

कार्यक्रम का उद्देश्य सभी बच्चों पेड़ पौधों के महत्व को समझना था जिसके मद्देनजर सभी बच्चों को तीन फलदार पड़े लगाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि उस पेड़ को अपनी जिंदगी समझ कर सेवा करना है और उसको अपना जीवन समझना है। बच्चों को कहा गया की लगाए गए पेड़ के साथ सेल्फी लेकर स्कूल निदेशक को भेजना है।

 बच्चों को मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने बताया कि हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनाये, पेड़ हमारी जिंदगी है, इसके बिना हमारा जीवन बिलकुल ही असंभव है, तो क्यों ना हम सब मिलकर इस कार्यक्रम को आगे बढाएं और पर्यावरण को स्वच्छ  रखने में अपनी अहम् भूमिका निभाये।

“द रिपब्लिकन टाइम्स” से बात करते हुए मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजू ने बताया कि इस कार्यकर्म का उद्देश्य है बच्चों को मुख्य रूप से पेड़ पोधों और प्रकृति के महत्वो को समझान और इसके पार्टी अपने अन्दर रूचि पैदा करना है ।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों में काफी उत्सह देखा गया। गर्मी की छुट्टी का नाम आते ही बच्चों के मन में एक जूनून सा बन जाता है और उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहता लेकिन सेल्फी विथ माय लाइफ प्रोग्राम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। बच्चों ने संकल्प लिया कि वे अधिक से अधिक पौधे लगाएँगे।
 वहीँ इस दौरान जूनियर बच्चों को किचेन गार्डन लगाने की विधि भी  बताई गई और कहा गया कि सभी बच्चे अपना गार्डन लगा कर उसकी तस्वीर भेजे।

कार्यक्रम के दौरान मेनेजिंग डायरेक्टर राजेश कुमार राजु, शिक्षक मोहन प्रसाद यादव, अविनाश कुमार, आशीष कुमार, जे० पी० यादव, आशीष कुमार, सीएल यादव, मुकेश कुमार, अवधेश कुमार, सर्वेश कुमार, कुंदन, चंदन, विकाश, मो० रईश, अनिशा मेम, नीरज कुमार सहित समस्त स्कूल परिवार उपस्थित थे।


Spread the news