सिने सांसद : 17वीं लोक सभा के चुनाव में उतरे लगभग दो दर्ज़न सेलेब्रिटीज़, संसद पहुंचने का मौक़ा 14 को

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

17वीं लोक सभा के चुनाव में फ़िल्म जगत के लगभग दो दर्ज़न सेलेब्रिटीज़ ने हिस्सा लिया, जिनमें से संसद पहुंचने का मौक़ा 14 को मिला है। सेलेब्रिटी से नेता बने कई पुराने दिग्गजों को हार का सामना भी करना पड़ा है।
जीतने वालों में सबसे अहम और बड़ा नाम है सनी देओल, जिन्होंने पंजाब के गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा.हेमा मालिनी बीजेपी के टिकट पर मथुरा से दूसरी बार संसद पहुंच रही हैं।
अनुपम खेर की पत्नी किरन खेर भी बीजेपी के टिकट पर चंडीगढ़ से दूसरी बार जीतकर संसद पहुंची हैं।
भोजपुरी फ़िल्मों के ही सुपरस्टार मनोज तिवारी पिछले कुछ सालों से पूरी तरह राजनीति में डूब चुके हैं। इस बार मनोज बीजेपी के टिकट पर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से जीतकर संसद भी पहुंचे हैं। छोटे पर्दे की बेहद लोकप्रिय बहू स्मृति ईरानी ने राजनीति में ज़बर्दस्त सफलता हासिल की है। केंद्र सरकार में मंत्री स्मृति ने इस बार तो कमाल ही कर दिया। अमेठी जैसी वीआईपी सीट पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हराकर स्मृति संसद पहुंच रही हैं।
पश्चिम बंगाल से कुल 6 सेलेब्रिटी उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे। इनमें से 5 ने जीत दर्ज़ की है। इनमें नुसरत जहां, मिमी चक्रवर्ती, देव अधिकारी और शताब्दी रॉय टीएमसी के टिकट पर जीते हैं, जबकि बाबुल सुप्रियो बीजेपी के टिकट पर जीतकर दूसरी बार संसद जा रहे हैं।
कर्नाटक की मांड्या सीट से निर्दलीय उम्मीदवार सुमालता ने जीत हासिल की है। सुमालता ने तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी की क़रीब 220 फ़िल्मों में काम किया है। उन्होंने कन्नड़ एक्टर अम्बरीश से शादी की थी, जिनकी पिछले साल मृत्यु हो गयी। अम्बरीश भी राजनीति में सक्रिय थे।
पंजाबी सिंगर हंस राज हंस ने भाजपा के टिकट पर नॉर्थ वेस्ट दिल्ली से चुनाव लड़ा और भारी मतों से जीत हासिल की। हंस राज हंस ने सियासी पारी 2009 में शिरोमणि अकाली दल के साथ शुरू की थी। फरवरी 2016 में उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ले ली और दिसम्बर में भारतीय जनता पार्टी चले गये। हंस राज हंस को उदित राज का टिकट काटकर चुनाव में उतारा गया था। सूफ़ी सिंगिंग के माहिर हंस राज हंस ने कच्चे धागे के गानों को आवाज़ दी थी। एक और दिलचस्प सेलेब्रिटी ने इस बार संसद में डेब्यू किया है। यह हैं साउथ सिनेमा की एक्ट्रेस नवनीत कौर राणा, जिन्होंने महाराष्ट्र के अमरावती से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लोक सभा चुनाव जीता है। नवनीत मुंबई पली बढ़ी हैं, मगर उन्होंने अधिकतर तेलुगु सिनेमा में काम किया है।


Spread the news
Sark International School