जय बिहारी : पूर्व आई ए एस अधिकारी जो वीआरएस लेकर की भारतीय राजनीति में शानदार एंट्री 

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

बिहार के बाँका जिले के एक छोटे से गाँव जोगिया की बेटी अपराजिता सारंगी उर्फ बबली मिश्रा आज 2019 में भरतीय जनता पार्टी के भुवनेश्वर से सांसद चुनी गई है । पूर्व आई ए एस अधिकारी जो वीआरएस लेकर भारतीय राजनीति मे शानदार उपस्तिथि दर्ज की है ।
कौन हैं अपराजिता
बिहार में जन्मी 1994 बैच की ओडिशा कैडर की आईएएस सांरगी ने बीते साल स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली और नवंबर में भाजपा में शामिल हो गईं। वह केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर थीं। अपराजिता की शादी ओडिशा कैडर के आईएएस अफसर संतोष सारंगी से हुई है। वह अभी सेवा में हैं और केंद्र में नियुक्त हैं। अपराजिता ओडिशा में कई पदों पर काम कर चुकी हैं. इनमें भुवनेश्वर नगर निगम आयुक्त, खुर्दा जिला कलेक्टर और ओडिशा सरकार में स्कूल एवं जनशिक्षा व पंचायती राज सचिव के पद शामिल हैं. राजनीति में आने से पहले उन्होंने सेवा से वीआरएस लिया है.अभी उनकी 11 साल की नौकरी बाकी थी।


Spread the news
Sark International School