पटना/बिहार : पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रमेश कुमार शर्मा ने मतदान समाप्ति के बाद पाटलीपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि उन्हें इतनी आशा नहीं थी कि लोग गोल बंद होकर उनके पक्ष में मतदान करेंगे।
उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि जनतंत्र में जनता ही मालिक है। वे क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का जो शपथ लिया है वह उसपर अडिग है।
आज मतदान के दिन रमेश कुमार शर्मा ने पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के फुलवारी शरीफ, दानापुर, मनेर, विक्रम, पालीगंज, मसौढ़ी, विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने स्वर्ण संगठनों का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनके लिए दिन रात मेहनत की।