कनक पांडेय के जन्मदिन पर लगा बधाईयों का तांता

Sark International School
Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री कनक पांडेय के जन्मदिन के शुभ दिन पर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री सहित उनके सगे-संबन्धियों, करीबी मित्रों तथा उनके चाहने वालों ने फ़ोन पर कॉल व मैसेज करके, व्हाट्सप्प पर व सोशल मीडिया पर भी बधाई व शुभकामनाएं दी है। उनके पास दिन भर बधाईयों का ताँता लगा रहा।

कनक ने जन्मदिन की बधाई और शुभकामनाएं देने वाले सभी को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया है। कनक पांडेय इस बार अपने जन्मदिन पर संयोग से गृह जनपद गोरखपुर में थीं। सुबह की शुरुआत उन्होंने माता-पिता का पाँव छूकर आशीर्वाद लेकर किया। वे जितनी अच्छी अदाकारा हैं, उतनी ही अच्छी इंसान भी हैं। बचपन से ही कुछ अलग करने व अपनी खास पहचान बनाने में सफल रहीं इन दिनों वे कई फिल्मों को लेकर काफी व्यस्त हैं। साथ ही चुनाव कैपेन से जुड़ी रही हैं।
गौरतलब है कि कनक जल्द ही कई बड़े स्टारों की भोजपुरी फिल्म में अपने मोहक अदा व नृत्य का जलवा बिखेरने वाली हैं। आगामी जून महीने से लगातार एक के बाद एक फिल्मों की शूटिंग में वे व्यस्त होने वाली हैं। उनकी जल्द ही मेगास्टार रवि किशन के साथ बतौर नायिका सबसे बड़ा चैम्पियन रिलीज होने वाली है। जिसमें उनका लुक काफी आकर्षक है। जुबलीस्टार निरहुआ और आम्रपाली के साथ फ़िल्म लल्लू की लैला आने वाली है। यूथस्टार गायक व नायक प्रमोद प्रेमी यादव के साथ फिल्म बोलो गर्व से बंदेमातरम भी शुरू होने वाली है।


Spread the news
Sark International School