पटना/बिहार : पटना में ई-रिक्शा पर वोट देने पहुंचे लालू के लाल तेज प्रातप यादव और उनके सुरक्षाकर्मियों द्वारा मीडियाकर्मियों से मारपीट का मामला अब टूल पकड़ लिया है। बताया जाता है कि एक मीडियाकर्मी के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी गई जिसके बाद यह मामला पेश आया हालाँकि तेज प्रताप यादव ने पत्रकार पर का हमले की बात से इनकार किया है, तेज प्रताप की माने तो उनपर जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में दोनों पक्ष के जानिब से मामला दर्ज कराया गया है।
मिली जानकारी अनुसार लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में लालू यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव जब पटना के वेटनरी कॉलेज में वोटिंग के लिए पहुंचे तो वहां से लोकतंत्र को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई। बताया जाता है कि तेजप्रताप के बाउंसरों ने वोटिंग का समाचार का कवरेज कर रहे पटना के फोटो जर्नलिस्ट रंजन राही को बुरी तरह पीट डाला। बिहार के वरिष्ठ छायाकार रंजन राही के पिटाई के मामले में तेजप्रताप यादव के खिलाफ कार्रवाई की पत्रकार संगठनों ने मांग की है।
फिलहाल इस घटना को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।