‘ये सादा मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी
इस सदी में जीना है तो कोहराम मचाओ’
इस जुमले के साथ जोश में हैं आर के शर्मा के समर्थक, मोदी के खिलाफ होगा एग्रेसिव मतदान, भूमिहारो ने किया मनोबल ऊंचा
![](https://therepublicantimes.co/wp-content/uploads/2018/09/IMG-20180220-WA0004-1024x767-1.jpg)
स्थानीय संपादक
पटना/बिहार : “ये सादा मिजाजी तुम्हें जीने नहीं देगी–इस सदी में जीना है तो कोहराम मचा दो”
मशहुर शायर फैज के इसी पंक्ति के साथ पाटलीपुत्रा लोकसभा क्षेत्र के स्वतंत्र प्रत्याशी आर के शर्मा और उनके समर्थक पूरे जोश में मतदाताओं के बीच अलख जगा रहे हैं। अब जबकि मतदान में चौबीस घंटे से भी कम का समय रह गया है और जैसे-जैसे लोग रविवार की सुबह की प्रतीक्षा कर रहे हैं वैसे-वैसे ही यादव व भूमिहार बहूल पाटलीपुत्रा में कयासों का बाजार जोर पकड़ने लगा है। चाहे यादव वर्ग के लोग हो या भूमिहार वर्ग के इस दफा दोनों वर्गों का वोट एग्रेसिव होकर ही पड़ेगा।
![](https://therepublicantimes.co/wp-content/uploads/2019/05/IMG-20190518-WA0006.jpg)