मधेपुरा : प्राकृतिक आपदा सिर्फ सरकारी विद्यालय को चिन्हित कर नहीं आती-यहिया सिद्दीकी

Spread the news

आरिफ आलम
वरीय संवाददाता,
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित महादेव लाल मध्य विद्यालय में सक्रिय विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति “सुरक्षित बच्चे – सुरक्षित चौसा” थीम को लेकर ग्रीष्मावकाश के दौरान व्यापक जागरूकता अभियान चला रही है ।

इस बाबत आज शनिवार को समिति ने अनूठा पहल करते हुए सरकार द्वारा पंजीकृत तथा संकुलाधीन जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल का दौरा किया तथा बच्चों को आपदा से बचाव की जानकारी देने के लिए ” सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम ” का आयोजन किया । लिहाजा तमाम बच्चे अभिभूत दिखे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महादेव लाल मध्य विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक सह समिति सदस्य यहिया सिद्दीकी ने कहा कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालयों में सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा सिर्फ सरकारी विद्यालय को चिन्हित कर नहीं आती । लिहाजा समिति द्वारा “सुरक्षित बच्चे -सुरक्षित चौसा ” थीम का आरंभ किया गया है ।
जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के निदेशक आशीष कुमार ने पूरी टीम का स्वागत करते हुए कहा कि महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा की इस अनूठी पहल से चौसा आपदा से बचाव के लिए तैयार हुआ है ।
कार्यक्रम के दौरान फोकल शिक्षक भालचंद्र मंडल और फोकल शिक्षिका रीणा कुमारी ने विभिन्न गतिविधियों एवं माॅक ड्रील के माध्यम से चक्रवात, लू और आगजनी के खतरे और बचाव जानकारी दिया । कार्यक्रम के दौरान स्वच्छ भारत अभियान के तहत हाथ धुलाई के बेहतर तरीके बताए गए ।
मौके पर जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल की प्राचार्य काजल कुमारी, शिक्षक राजकिशोर यादव, जयप्रकाश शर्मा, अनिल कुमार, दीपक कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार, घनश्याम कुमार, निबोध कुमार, प्रवीण कुमार, शिक्षिका सीमा, रानी, पिंकी, छात्र राजकुमार, छात्रा लक्ष्मी, सौम्या, प्राची, महादेव लाल मध्य विद्यालय, चौसा के बाल प्रेरक मोहम्मद सैफ, नासिर सिद्दीकी, कुणाल कुमार, बादल कुमार, नीतीश कुमार, जावेद आलम, समरेज, गुफरान आलम, छोटू सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित थे ।


Spread the news