समावेशी शिक्षा के लिए बना कोर कमेटी

Spread the news

अनूप ना. सिंह
स्थानीय संपादक

पटना/बिहार : बिहार विकलांग अधिकार मंच के बैनर तले नव ज्योति निकेतन कुर्जी के सभागार में विभिन्न संस्थाओं और संगठनों तथा सामुदायिक आधारित संघर्षसील संगठनों की एक संयुक्त गोलमेज बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मंच के राज्य सचिव राकेश कुमार  ने की।
बैठक में देवभक्तउल्ला कंट्री हेड विकलांगता परियोजना, शुभ्रांशु कुमार नायक, सीनियर मैनेजर, अजीता थॉमस मैनेजर वर्ल्ड विजन इंडिया, पंकज श्वेताभ कार्यक्रम पदाधिकारी एक्शनएड एसोसिएशन, संजय कुमार सुमन मैनेजर ग्लोबल हेल्थ आर्गेनाइजेशन, मो० इमरान, गजाला जी कार्यक्रम प्रभारी सेव द चिल्ड्रेन शिक्षा, रूपेश कुमार निदेशक कोशिश, प्रो० अनिल कुमार राय सचिव आसा, राजीव रंजन राज्य संयोजक बिहार बाल आवाज मंच, संजीव कुमार, चित्रलेखा कुमारी संयोजक मंडल सदस्य वॉलंटरी फोरम, विजय कुमार सिंह बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ, डॉ नवल किशोर शर्मा महासचिव बिहार नेत्रहीन परिषद, नितेश कुमार कोषाध्यक्ष दिव्यांग फ्यूचर एसोसिएशन, अजय कुमार महासचिव असंगठित क्षेत्र कामगार संगठन, जोगेंद्र गुप्ता, नीतीश कुमार आदि की प्रमुख सहभागिता रही।

बैठक में सर्वसम्मति से निम्नलिखित प्रस्ताव पारित की गई जो इस प्रकार है :- विकलांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के लिए समावेशी शिक्षा अधिकार अभियान चलाया जाए, सरकारी स्तर पर सरकार के साथ तथा अन्य संगठनों के साथ तालमेल विकलांग बच्चों के समावेशी शिक्षा के संदर्भ में बनाया जाए, समावेशी शिक्षा अधिकार अभियान के लिए 20 सदस्यीय कोर कमेटी का निर्माण किया गया, पटना में राज्य स्तर पर विकलांग बच्चों के शिक्षा अधिकार तथा समावेशी शिक्षा के संदर्भ में जनसुनवाई का आयोजन किया जाए, सरकार को विकलांग बच्चों की शिक्षा के संदर्भ में एक प्रस्ताव बनाकर दिया जाए, सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कोर कमेटी प्रत्येक माह अपनी रिपोर्ट पर वार्ता आयोजित करें आदि।


Spread the news