नालंदा : रमजान के पहले जुमा में मस्जिदों में नमाजियों की उमड़ी भीड़

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

बिहार/नालंदा : जिला और शहर में रमजान उल मुबारक के पहले जुम्मा(शुक्रवार) की नमाज में मस्जिदों, मदरसों और खानकाहो में काफी भीड़ देखी गई । जुम्मा के सुबह से ही चारों तरफ मुस्लिम भाई जुम्मे की तैयारी में व्यस्त नजर आए। जिले के जमा मस्जिद पुल पर बिहार शरीफ में तो 10:00 बजे से ही जुम्मा की नमाज में शामिल होने का सिलसिला शुरू हो गया था।

मस्जिद में तिलावते कलाम पाक, जिकरो असकात करते नजर आए और पूरी मस्जिद तिलावत के आवाज से गूंज उठा। शहर के जमा मस्जिद पुल पर तो 12:00 बजे तक पूरी मस्जिद ही भर गई थी और नमाजियों को जहां जगह मिली वहीं पर बैठकर अपनी प्रार्थना सभा में शामिल हो गए। शहर के बड़ी दरगाह मस्जिद, शाही मस्जिद मुरारपुर, नेखु मियां मस्जिद कोहना सराय, छज्जू महल्ला मस्जिद, सोह सराय, काशी तकिया, महाल पर,कागजी मोहल्ला और गढ़ पर के अलावा जिला के सभी मस्जिदों में नमाजियों की काफी तादाद समय से पहले पहुंचकर भगवान की प्रार्थना सभा में जुड़ गए थे ।

पूरे शहर में रमजान मुबारक के पहले जुम्मा (शुक्रवार)में हर तरफ रोजेदार ही रोजेदार और सर पर टोपियां नजर आ रही थी । इस उमस भरी गर्मी के बावजूद भी लोग शहर के जमा मस्जिद में सुबह से ही जाकर प्रार्थना सभा में शामिल हो गए थे ।

इस तरह पूरे नालंदा जिला में रमजान उल मुबारक के महीना का पहला जुम्मा(शुक्रवार) बड़ा ही जोशो खरोश और अकीदत व एहतराम के साथ प्रार्थना में लोग मशगुल रहे । शहर और गांव के मदरसों और खानकाहो में भी रमजानुल मुबारक के पहले जुम्मा (शुक्रवार) में नमाजियों की काफी भीड़ देखी गई ।इस तरह रमजान के पहले जुम्मा खुशी व खुशी और एहतराम के साथ संपन्न हुआ।


Spread the news