मुजफ्फरपुर/बिहार : वैशाली लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिमी क्षेत्र के कई गांव में पुलिस द्वारा संदिग्ध गतिविधियों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी मनोज कुमार के आदेश पर डीएसपी पश्चिमी कृष्णा मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स, कारतूस और लोहे के कई तरह के धारधार हथियार बरामद किए।
मौके से शराब, आर्म्स सहित अन्य धारदार हथियार की बरामदगी कांटी थाना क्षेत्र के अररा गांव से हुई। इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति से वरीय पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार एव पुलिस उपाधीक्षक पश्चिम सहित कई थाने की पुलिस कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पुछ ताछ कर रहे है । बताया जाता है कि शराब एव हथियार एक दबंग प्रत्याशी के लिए रखा गया था । जो चुनाव के दौरान वितरण किया जा सकता था । लेकिन छापेमारी कर पुलिस ने सब मटियामेट कर दिया है ।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ स्थानो पर छापेमारी की जा रही है जहाँ से ओर शराब एव हथियार बरामद होने की संभावना है, जो गुप्त रूप से रखा गया है ।