मधेपुरा : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल और सार्क इंटर नॅशनल स्कूल के छात्र-छात्रों ने भी मारी बाजी

Spread the news

मो० नियाज अहमद
ब्यूरो चीफ, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में मधेपुरा जिले विभिन्न निजी स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं ने अपनी काबिलियत का मुजाहरा कर ना सिर्फ अपने जिले का नाम रौशन किया बल्कि परीक्षा में शत-प्रतिशत अंक लाकर अपने-अपने विद्यालय का भी नाम रौशन किया है।

मालुम हो कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल औए सार्क इंटर नॅशनल के छात्र-छात्राओं ने भी शत प्रतिशत सफलता हासिल करने में कामयाब रहे।

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में जहाँ एक तरफ दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के छात्र खगांशु राज ने 90.8 प्रतिशत मार्क लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है । वहीं शिवम कुमार को 89%, चंद्रशेखर को 88% मार्क्स प्राप्त हुआ है। सभी छात्र एवं छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता प्राप्त की है।

 इस मौके पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक किशोर कुमार ने मिठाई बांट कर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह शिक्षकों एवं छात्रों की मेहनत का फल है जो कड़ी प्रतिस्पर्धा रहने के बावजूद भी अच्छे मार्क्स ला रहे हैं।

वहीँ दूसरी तरफ सार्क इंटर नॅशनल स्कूल के सेन कुमार राज-92 %,  रजनीश कुमार-91.5%, स्वेता कुमारी-88.6%, मानस डेनियल-81%, नेहा कुमारी-79%, प्रेम कुमार-74%, प्रीतीश पोड़ियाल-72%, समन कैशर-70.6% और  शादन नाज ने 70.5 %, अंक लाकर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है । इसके सार्क इंटर नॅशनल स्कूल के अन्यं छात्र-छात्रों ने भी 60 से 68%  अंक लाकर इस परीक्षा में अपने प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।

इस मौके पर स्कूल के निदेशक अबू जफ़र सहित स्कूल के अन्यं शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने अपनी ख़ुशी का इजहार कर सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।


Spread the news