खबर का असर- मधुवन पंचायत में स्ट्रीट लाईट में हुई भारी लूट की जाँच का आदेश, तीन दिन के अंदर जांच कर अग्रतर कार्रवाई हेतु मांगा रिपोर्ट

Spread the news

“द रिपब्लिकन टाइम्स” पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित होते ही डीएम ने लिया संज्ञान  

प्रिंस कुमार मिठ्ठू
संवाददाता
बिहारीगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : मधुबन पंचायत में 14 वें वित्त आयोग मद् की राशि से लगाए गए स्ट्रीट लाइट में बडे पैमाने पर लूट खसोट का आरोप लगाया जाने पर डीएम नवदीप शुक्ला ने संज्ञान में लिया है। इस मामले में डीएम ने मधुवन पंचायत में स्ट्रीट लाईट में भारी लुट की जाँच का आदेश उदाकिशुनगंज के बीडीओ मुर्शीद अंसारी और विद्युत सहायक अभियंता दिव्य प्रकाश मंडल को दिया है। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने 3 दिन के अंदर दोनों अधिकारियों से संयुक्त रूप से जांच कर अग्रतर कार्रवाई हेतु रिपोर्ट मांगा है।

बीडीओ मुर्शीद अंसारी ने कहा कि जांच का आदेश मिला है। हमने पंचायत सचिव जयजय राम मेहता को 14 वें वित्त आयोग मद्य से मधुबन पंचायत में स्ट्रीट लाइट लगाने की स्वीकृति योजना की फाइल प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश जारी कर दिया है। फाइल अवलोकन के बाद स्थल पर योजना में हुई धांधली और लूट की जांच कर अग्रतर कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को रिपोर्ट संप्रेषित की जाएगी। विद्युत सहायक अभियंता दिव्य प्रकाश मंडल ने बताया कि अगर बिना विद्युत विभाग से कनेक्शन लिए मधुबन पंचायत में पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाया गया है। तो इसकी बारीकी से जांच कर अग्रतर कानूनी कार्रवाई हेतु जिला अधिकारी को 3 दिनों के अंदर रिपोर्ट सौंपी जाएगी।


Spread the news