मधेपुरा : दीप प्रज्वलित कर रामधुनी महायज्ञ का भव्य शुभारंभ

Sark International School
Spread the news

आकाश दीप
संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज प्रखण्ड क्षेत्र के खाड़ा पंचायत के सुखासनी गांव में नवनिर्मित हनुमान मंदिर प्रांगण में रामधुनी महायज्ञ का शुभार्नाभ जिप सदस्य अमन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया।

आयोजन के मौके पर उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा से जीवनशैली का विकास होने के साथ साथ सामाजिक सद्भावना कायम रहती है। सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।कलश यात्रा आसपास के विभिन्न टोले मुहल्ले होते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुआ। कलश यात्रा में 108 कुँवारी कन्या शामिल थी। रामधुनी महायज्ञ में स्थानीय मां विषहरा रासलीला कैलाश मेहता कीर्तन मंडली के अलावा खगड़िया से श्री शारदा संगम मनोज तिवारी कीर्तन मंडली, तम्कुल्हा सहरसा से श्री श्री 108 खाकीर बाबा संकीर्तन मंडली, पश्चिम बंगाल से महिला मंडली के कलाकारों ने एक से एक भक्तिमय प्रस्तुति दी गई।

प्रभु श्रीराम, राधाकृष्ण के जीवन से संबंधित कई झांकियां निकाली गई। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अलग अलग बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई। सामाजिक स्तर पर महिला एवं पुरुष वैलनटियर्स भी बहाल किये गये हैं।

आयोजक कमिटी के अध्यक्ष संजय कुमार मेहता, नागो मेहता, सचिव नवल किशोर पौद्दार, उमेश कुमार भारती, मंदिर कमिटी के महंथ भोला प्र. साह, उपेन्द्र पासवान, हरि प्र. साह, मिडिया प्रभारी आकाश दीप बिट्टू , राजेंद्र मेहता, पिंटू मेहता, विजय कुमार मेहता, मदन कु. साह, मोल मेहता, सिकेन्द्र मेहता, जनार्दन मेहता, चतुर्भुज मेहता, विलास मेहरा, विलाश पासवान, कैलाश साह केशव मेहता व अन्य शामिल है। 


Spread the news
Sark International School