दरभंगा/बिहार : नामांकन की अंतिम तारीख 9 अप्रील के बाद आज नामांकन की संवीक्षा होनी थी। निर्धारित तारीख के अनुसार आज नामांकन पत्रों की संवीक्षा हुई। अधिकृत रूप से दी गई जानकारी के अनुसार कुल 17 नामांकन में से 9 नामांकन पत्रों में त्रुटि पायी गयी जिसे जांचोपरान्त निर्वाची पदाधिकारी द्वारा अस्वीकृत कर दिया गया।
8 नामांकन पत्र सही पाया गया जिसे स्वीकृत कर लिया गया है। स्वीकृत नामांकन पत्रों में सरोज कुमार झा, अब्दुल अजीज, गोपालजी ठाकुर, पंकज कुमार सिंह, अब्दुलबारी सिद्दीकी, मो. मुख़्तार, संजय पासवान एवं शगुनी राय मैदान में हैं।