नालंदा : चुनाव के मद्देनजर ने अनुमंडल अधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक

Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : 2019 के लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु सोमवार को बिहार शरीफ अनुमंडल पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद अग्रवाल की अध्यक्षता में संबंधित पदाधिकारियों की एक समीक्षा बैठक की गई ।

इस दौरान बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को वीवीपैट और ईवीएम के बारे में जानकारी दी गई कि वीवीपैट और ईवीएम को कैसे सुचारू रूप से चलाया जाए उसको लेकर छोटी सी छोटी बातों पर ध्यान आकर्षित कराते हुए कई अहम् जानकारियाँ दी गई । वहीँ लोकसभा चुनाव के मतदान के समय शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसको लेकर भी सभी पदाधिकारियों को मार्ग दर्शन देते हुए कई निर्देश दिए गए ।

अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या में बदमाशों और अपराधियों पर कानूनी करवाई की जाए। मतदाता को मतदान में किसी भी तरह का कोई अवरोध पैदा करने वाले व्यक्ति हो तो फ़ौरन संज्ञान में लेकर उस पर कानूनी करवाई करने का निर्देश सभी थाना अध्यक्षों को दिया गया। विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार ने कहा कि शांति और भयमुक्त माहौल में मतदातागण, मतदान केंद्र पर जाकर अपने मत का प्रयोग करें । उन्होंने मतदान केंद्रों पर पुलिस की किस ढंग से तैनाती की जाए और पुलिस किस तरह की कार्रवाई करें उसकी बारीकियों के बारे में भी पुलिस पदाधिकारियों को बताया।

इस बैठक में बिहार शरीफ सदर पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी इमरान प्रवेज, बिहार शरीफ, अस्थमा, बिंद ,सरमेरा और राहुई के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी के अलावा अनुमंडल के सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।


Spread the news