सारण : बीडीओ बनना चाहती है खुशबू, पिता करते हैं कबाड़ी का काम

Sark International School
Spread the news

गोपाल सहनी
ब्यूरो, सारण

सारण/बिहार : स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरी बुजुर्ग पंचायत स्थित राघोपुर डुमरी गांव निवासी मोहम्मद नूर हसन तथा गृहणी नसीमा खातून की पुत्री खुशबू खातून ने मैट्रिक परीक्षा 2019 में(453) 90.6% अंक लाकर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान तथा सारण जिले में तीसरा स्थान लाकर अपने जिले तथा मुहल्ले का नाम रौशन की है जिससे मुहल्ले में खुशी का माहौल है।

खुशबू काफी गरीब परिवार से आती है उसके पिता नूर हसन पटना में कबाड़ी के काम करते हैं, माता घर पर रहकर मेहनत मजदूरी करती है । खुशबू गम्भीर स्वभाव के साथ पढ़ने में तेज है वे नयागांव के ही गोगल सिंह हाई स्कूल से पढ़ाई कर 90.6%अंक हासिल किया है । रिजल्ट आते ही खुशबू की मोहल्ले की सहेलियों तथा परिवार के लोगो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। रिजल्ट की सूचना खुशबू को उसके नौनिहाल में प्राप्त हुआ उसने फोन पर बताई कि मैं गरीब परिवार से आती हूँ मैं आगे पढ़ना चाहती हूँ। पढ़ाई पूरी कर मैं बीडीओ(प्रखंड विकास पदाधिकारी) बनना चाहती हूँ। मेरी सफलता के पीछे मेरे माता, पिता, आसपड़ोस, कोचिंग के शिक्षकों के अलावे विद्यालय के शिक्षकों का भरपूर सहयोग है, जिन्होंने मुझे इस मुकाम तक पहुँचाया है।

रिजल्ट की सूचना मिलते ही खुशुब के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा, इस डुमरी बुजुर्ग पंचायत के बीडीसी उदय सिंह तथा गणमान्य व्यक्ति मिठाई लेकर खुशबू के घर बधाई देने पहुंचें। वही अनु कुमारी 423, सुमित कुमार 409 तथा निकिता कुमारी 389 अंग लाकर इलाके का नाम रौशन किया है।


Spread the news
Sark International School