मधेपुरा : 97 बोतल विदेशी शराब के साथ चार कारोबारी गिरफ्तार

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  मुरलीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए शुक्रवार की रात एवं शनिवार की सुबह 97 बोतल विदेशी शराब के साथ चार कारोबारी को गिरफ्तार किया हैं। शनिवार को थाना पर आयोजित प्रेस वार्ता में एएसपी वसी अहमद ने बताया कि शुक्रवार की रात थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर विदेशी शराब की बड़ी खेप आ रही हैं। जिसपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कार्रवाई करते हुए गस्ती कर रहे पुलिस बल को छापेमारी के लिए रेलवे स्टेशन भेजा। स्टेशन रोड़ मे प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप शराब कारोबारी को विभिन्न ब्रांडो के कुल 70 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मोटर साईकिल जब्त किया।

गिरफ्तार कारोबारी पूर्णियां जिला के भवानीपुर भेलवा निवासी रूपलाल साह के पुत्र रजनेश साह हैं। थाना पर जांचोपरांत रजनेश के पास से प्राप्त पाकेट डायरी से अन्य शराब विक्रेताओं का खुलासा हुआ। जिसके निशानदेह पर पुलिस ने शनिवार की सुबह मिड्ल चौक के रांकी कुमार एवं गौसाई टोला के सोमनाथ साह को दुर्गा मंदिर चौक से गिरफ्तार किया। साथ ही रहिका टोला के अजय पौद्धार के घर छापेमारी कर विभिन्न ब्रांडो के 27 बोतल विदेशी शराब एवं बीयर के साथ उक्त कारोबारी को गिरफ्तार किया गया।

एएसपी वसी अहमद ने बताया कि विभिन्न ब्रांडो के बरामद हुए शराबों मे आरएस 750 एमएल का 24 बोतल, आफिसर च्वाइस 750 एमएल का 8 बोतल, इम्पेरियर ब्लू 750 एमएल 7 बोतल, सिंग्नेचर 750 एमएल का 2 बोतल, किंग फीसर बियर 500 एमएल का 56 कैन हैं। उन्होंने बताया कि लोक सभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियो, असमाजिक तत्वों एवं शराब कारोबारीयो पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई हैं। जिसको लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे लगातार छापेमारी की जा रही हैं। इस दौरान एएसपी ने पुलिस पदाधिकारी को कई दिशा – निर्देश भी दिये।

 मौके पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार, एएसआई राकेश कुमार, एएसआई मनोज कुमार, एसआई त्रिलोकी शर्मा मौजूद थे।


Spread the news