सुपौल : पिपराही के लाल ने मैट्रिक परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढाया

Spread the news

सिकंदर आलम
उप संपादक

सुपौल/बिहार : बिहार बोर्ड की  मैट्रिक परीक्षा में पाचवा स्थान प्राप्त कर सुपौल जिले के राघोपुर, पिपराही निवासी प्रफुल कुमार सिंह के पुत्र रोशन कुमार ने जिले का मान बढ़ाया है।

 जानकारी अनुसार रौशन कुमार सिमुतल्ला आवासीय विद्यालय जमुई का छात्र, जिसने मेट्रिक परीक्षा में 479 अंक लाकर टॉप टेन में पांचवा  स्थान लाया है।

रौशन के पिता प्रफुल्ल कुमार सिंह किशनपुर प्रखंड में नाजिर है माता बबिता कुमारी पी एच डी की पढ़ाई कर रही है और फिलहाल हाउसवाइफ है। रौशन कुमार ने बताया कि आगे वह डॉक्टर बनना चाहता है। रौशन के इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है ।  

 रौशन के एक चाचा प्रवीण कुमार सिंह शिक्षक है और दूसरे चाचा  प्रभात कुमार रेलवे में क्लर्क है।  जबकि सबसे छोटा चाचा प्रशांत कुमार सिंह प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। रौशन का प्राइमरी शिक्षा हिल्स पब्लिक स्कूल सिमराही से हुआ है। वही रौशन का एक छोटा भाई हैं जो सिमराही के एक प्राइमरी का पढ़ाई कर रहा है।


Spread the news