नालंदा : 50 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी विदेशी पिस्टल और कारतूस के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे

Sark International School
Spread the news

मो0 मुर्शीद आलम
ब्यूरो, नालंदा

नालंदा/बिहार : जिले के दीपनगर, नालंदा और सिलाव तिनो थाना का कुख्यात सरगना दीपनगर थाना क्षेत्र के कोराई निवासी लखन यादव का पुत्र प्रकाश यादव उर्फ वेदु यादव उर्फ सातो यादव को पुलिस ने विदेशी पिस्टल और कारतूस समेत किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार ने गुप्त सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इमरान प्रवेज डी आई यू प्रभारी मोहम्मद मुस्ताक दीपनगर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार व पुलिस बल की एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। गुप्त सूचना मिली थी की कुख्यात अपराधी प्रकाश यादव दीप नगर थाना क्षेत्र के नदियोंना मध्य विद्यालय के पास पंचानवे नदी के किनारे स्थित मौजूद है । इसी सूचना पर पुलिस ने चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी की लेकिन कुख्यात सरगना पुलिस को देखते ही पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी लेकिन पुलिस अपनी सुझाव बुझ और बहादुरी के साथ अपनी जान को जोखिम में डालते हुए कुख्यात अपराधी को धर दबोचा।

उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 7. 65 एम एम का एक विदेशी पिस्टल एक मिस फायर गोली एक खोखा और दो जिंदा कारतूस समेत एक मोबाइल जब्त किया गया। सदर एसडीपीओ इमरान परवेज ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बताया कि यह बहुत ही कुख्यात और इनामी अपराधी था बिहार सरकार इनकी गिरफ्तारी के ऊपर 50 हजार का इनाम का घोषणा की थी । इस कुख्यात अपराधी ने इस पूरे क्षेत्र में जनता के बीच खौफ पैदा किए हुए था और इस इलाके में कई लूट, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के मामले में दीपनगर ,नालंदा और सिलाओ थाने में 6 प्राथमिकी दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के निर्देशानुसार चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पूरे जिले में अपराधियों पर नकेल कसने की कार्रवाई तेज करते हुए सभी अपराध जगत क्षेत्रों में छापामारी की जा रही है। जिससे जिला प्रशासन को अच्छे परिणाम भी मिल रहे हैं और जिला में अपराधियों के अंदर खौफ पैदा हुआ है।


Spread the news
Sark International School