मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शिता बनाने के लिए पहली बार 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में वीवी पैट मशीन प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है: उमेश बैठा
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उदाकिशुनगंज कृषि कार्यालय में शिविर के माध्यम से दिव्यांग मतदाताओं को को ईवीएम और वीवीपैट की जानकारी दी गई।
मशीन का डेमो दिखाकर उन्हें वोट डालने और अपने दिए गए वोट को वेरिफाई करने के बारे में बताया गया। निर्वाचन कार्मिक कोषांग सह सांख्यिकी पदाधिकारी विलास कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं को बताया गया कि जब वे वोट डालने जाएं तो कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। जब ईवीएम का बटन दवाएं तो यह देखें की लाल बत्ती आपके पंसदीदा उम्मीदवार के चिन्ह के सामने ही जली है की नहीं। उसी समय आपको वीवीपैट मशीन के स्क्रीन पर क्रमांक संख्या, अपने उम्मीदवार का नाम और चुनाव निशान एक पर्ची पर दिखाई देगा। यह पर्ची सात सेकेंड तक दिखाई देगी और उसके बाद वह पर्ची कट कर वीवीपैट के ड्राप बॉक्स में गिर जाएगी। इस प्रकार आप अपने आपको आश्वस्त कर पाएंगे कि आपका वोट आपके उम्मीदवार को ही मिला है। लोगों ने वोट डाला, इसके बाद वीवीपैट में एक पर्ची नजर आई। जिसमें वोट किसे मिला इसका उल्लेख था।
कृषि पदाधिकारी उमेश बैठा ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शिता बनाने के लिए पहली बार 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों में वीवी पैट मशीन प्रणाली का प्रयोग किया जा रहा है।