उदाकिशुनगंज से भटगामा मुख्य मार्ग एसएच 58 पर निर्माण कार्य प्रारंभ होने से आवागमन में हो रही असुविधा ♦ उदाकिशुनगंज और भटगामा दोनों तरफ से पुराने सड़क को जेसीबी से उखाड़ा जा रहा है ♦ चुनाव बाद नए सिरे से पक्की करण का कार्य किया जाएगा ♦ 234.15 करोड़ की स्वीकृत राशि के लागत से होगा, 29.48 किमी लम्बी सड़क का निर्माण ♦हरियाणा के पंचकुला की एमएस एमजी कन्ट्रेक्टर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी बना रही है सड़क
उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज-भटगामा मुख्य मार्ग एसएच 58 पर निर्माण कार्य बुधवार से प्रारंभ कर दिया गया है। निर्माण कार्य के पहले चरण में उदाकिशुनगंज और भटगामा दोनों तरफ से पुराने सरक को जेसीबी से उखाड़ा जा रहा है। चुनाव बाद नए सिरे से पक्की करण का कार्य किया जाएगा। सड़क निर्माण कार्य 29 महीने में पूर्ण किया जाएगा । ऐसे में चुनावी मौसम में विभिन्न पार्टियों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का मुख्य सड़कों पर सफर करना हो रहा है मुश्किल।
उदाकिशुनगंज से मधेपुरा एनएच पथ भी पहले से बदतर स्थिति में आ गई है। कुल मिलाकर मधेपुरा से उदाकिशुनगंज और उदाकिशुनगंज से चौसा जाने वाली सड़क बिल्कुल ही सफर करने योग्य नहीं है। ऐसे में तो आम जनता का तो बुरा हाल है हीं लेकिन इस चुनावी मौसम में नेताओं और कार्यकर्ताओं का भी बदहाल सड़क पर सफर करने में पसीने छूट रहे हैं।
ज्ञात हो कि सड़क निर्माण की उम्मीद इस क्षेत्र के लोग वर्षों से लगा रहे थे। लोगों का मानना है कि भले ही यह चुनावी स्टंट हो पर इसी बहाने तो निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। जानकारी के अनुसार मधेपुरा-भटगामा के बीच 29.48 किमी लंबी सड़क निर्माण हेतु कुल 234.15 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है। स्वीकृत योजना के तहत मिट्टी का काम, सीमेंट-कंक्रीट पथ, भू-अर्जन, पुल-पुलिया का निर्माण, ओवरब्रिज व नाला आदि का निर्माण किया जाना है।
उदाकिशुनगंज के चौसा चौक से पुरैनी, कलासन, चौसा से भटगामा तक 2 लेन 29.48 किमी सड़क का निर्माण को हरी झंडी मिल गयी है। हरियाणा के पंचकुला के एमएस एमजी कन्ट्रेक्टर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी ने कार्य लिया है। एसएच 58 उदाकिशुनगंज मुख्यालय के चौसा चौक मोड़ से प्रारम्भ होकर पुरैनी कलासन चौसा होते हुए भटगामा चौक पर विजयघाट पुल के पहुंच पथ को जोड़ती है। यह सड़क मधेपुरा जिले को भागलपुर जिले से सीधे जोड़ती है वहीं इस सड़क के निर्माण हो जाने से इस मार्ग पर पड़ने वाले गांव व कस्बे उदाकिशुनगंज, लक्ष्मीपुर, नयाटोला, योगीराज, पुरैनी, कलासन, चौसा, लौआलगाम, भटगामा सहित चौसा, पुरैनी व उदाकिशुनगंज प्रखंड के लाखो की आबादी का सीधा सम्पर्क जिला मुख्यालय व भागलपुर से हो जाएगा, वहीं भागलपुर, पटना सहित अंग प्रदेश के विभिन्न जिलो में आना – जाना भी सहज व सुगम होगा।